NDMC के पुनर्गठन के लिए किया गया आयोजन, राजनिवास में उपराज्यपल ने दिलवाई शपथ
Delhi News: दिल्ली के उपराज्यपाल ने NDMC के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को शपथ दिलाई. NDMC का पुनर्गठन किया गया था, जिसमें 3 निर्वाचित प्रतिनिधि, 4 आधिकारिक सदस्य और 4 गैर-सरकारी सदस्य शामिल हैं.
![NDMC के पुनर्गठन के लिए किया गया आयोजन, राजनिवास में उपराज्यपल ने दिलवाई शपथ New Delhi Municipal Council new members Oath Taking Ceremony LG administers Vinai Kumar Saxena ANN NDMC के पुनर्गठन के लिए किया गया आयोजन, राजनिवास में उपराज्यपल ने दिलवाई शपथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/10/9aaedd24f3d3f6f4a1934ee24327e5c21731218685665694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Delhi Municipal Council Oath Taking Ceremony: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने राज निवास में आयोजित एक समारोह में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के नए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को शपथ दिलाई. यह समारोह एनडीएमसी के पुनर्गठन के लिए आयोजित किया गया था, जिसकी घोषणा गृह मंत्रालय द्वारा 17 सितंबर और 5 नवंबर, 2024 को की गई थी.
एनडीएमसी नई दिल्ली क्षेत्र के विकास और प्रशासन के लिए जिम्मेदार है. यह परिषद स्थानीय नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने और क्षेत्र के विकास के लिए काम करती है.
राज निवास में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में एनडीएमसी में तीन निर्वाचित प्रतिनिधि, चार आधिकारिक सदस्य और चार गैर-आधिकारिक सदस्य नामित किए गए हैं. इनमें नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज, दिल्ली कैंट के वीरेंद्र सिंह कादयान, अनिल वाल्मीकि, सरिता तोमर, दिनेश प्रताप सिंह और निहारिका राय शामिल हैं.
ये लोग रहे मौजूद
जबकि कुलजीत चहल को गृह मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार एनडीएमसी के उपाध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है. समारोह में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना, संसद सदस्य रामवीर सिंह बिधूड़ी, योगेन्द्र चंदोलिया और दिल्ली के मुख्य सचिव धर्मेन्द्र सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
एनडीएमसी की संरचना
बता दें कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद अधिनियम, 1994 को जनवरी, 2012 में संशोधित किया गया था. एनडीएमसी (संशोधन) अधिनियम, 2011 के अनुसार, एक अध्यक्ष की अध्यक्षता वाली तेरह सदस्यीय परिषद नई दिल्ली नगरपालिका परिषद का संचालन करती है. अन्य 12 सदस्यों में से 2 सदस्य नई दिल्ली के विधायक हैं, जो उन निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं जिनमें पूरी तरह या आंशिक रूप से नई दिल्ली क्षेत्र शामिल है.
1 संसद सदस्य (सांसद) जो इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसमें पूरी तरह या आंशिक रूप से नई दिल्ली क्षेत्र शामिल है. 5 आधिकारिक सदस्य हैं और 04 केंद्र सरकार द्वारा नामित गैर-सरकारी सदस्य हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में इन इलाकों से गुजरी कांग्रेस की न्याय यात्रा, जानें देवेंद्र यादव ने लोगों से क्या कहा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)