New Delhi Municipal Council: दिल्ली के कनाट पैलेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर को जल्द ही अपने नये रूप में दिखाई देगा. अब प्राचीन हनुमान के बाहरी परिसर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. मंदिर के बाहरी परिसर के सौंदर्यीकरण को लेकर नई दिल्ली नगर परिषद ने योजना तैयार कर ली है. इस योजना के अनुसार सौंदर्यीकरण के साथ ही व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त किया जाएगा. 


ये होगा बदलाव
नई दिल्ली नगर परिषद द्वारा तैयार योजना के अनुसार मंदिर परिसर में लगी पूरानी टाइल्स को बदला जाएगा. इन टाइल्सों की जगह अब ग्रेनाइट और जैसलमेर के मार्बल क्लैंडिग को लगाया जाएगा. इसके अलावा मंदिर की जल व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नई जल निकासी व्यवस्था बनाई जाएगी. नगर परिषद की इस योजना में श्रद्धालुओं की व्यवस्था को भी दुरुस्त करने का प्रवधान है. श्रद्धालुओं के जुता चप्पल रहने के लिए आधुनिक और पुनर्निमित जूता हाउस तैयार किया जाएगा. इसके अलावा यहां के पेड़ों में लगे पुराने ट्री गार्ड को बदल कर नया स्टेनलेस स्टील गार्ड लगाया जाएगा. मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर समय पेयजल के आपूर्ति की व्यवस्था भी पुनर्निमाण के दौरान की जाएगी. 


हरित शौचालय की व्यवस्था
प्राचीन हनुमान मंदिर के सौंदर्यीकरण की जानकारी शनिवार को नगर परिषद के अधिकारियों के साथ आए सतीश उपाध्याय ने दी है. उन्होंने बताया कि पुरूष, महिलाओं, ट्रांसजेंडर और विकलांग लोगों के लिए एक टॉयलेट ब्लाक भी बनाया जाएगा. इस ब्लाक में सैनिटरी वेंडिंग मशीन, फीडिंग चैंबर और डायपर बदलने की सुविधा होगी. इसके अलावा इसमें दोहरी पाईपिंग की व्यवस्था की जाएगी. जिससे की ये शत-प्रतिशत हरित शौचालय होगा. इसमें पानी की बचत और उसके फिर से उपयोग की व्यवस्था बनेगी. 


ये भी पढ़ें-


Weather Update: कड़ाके की ठंड से राहत नहीं, जानें अगले दो दिनों तक दिल्ली, राजस्थान, एमपी, यूपी सहित इन राज्यों के मौसम का हाल


UP Assembly Election 2022: टिकट नहीं मिलने से नाराज हुआ सपा नेता, पार्टी ऑफिस के बाहर की आत्मदाह की कोशिश