नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने दिल्ली के सौंदर्यीकरण के लिए करीब 53000 ट्यूलिप के फूल लगाए हैं. एनडीएमसी के अलग-अलग एरिया में ये फूल खिलने लगे हैं. एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि पूरे एनडीएमसी एरिया में 63 हजार से ज्यादा फूलों के पौधे लगाए गए हैं जिनमें रंग बिरंगे खूबसूरत फूल खिलने लगे हैं. 53000 ट्यूलिप, 7000 लिली, 3500 आइलेक्स और फ्रीसिया फूलों की प्रजातियों वाले पौधों में खूबसूरत रंग- बिरंगे फूल खिले हुए हैं.
यूरोप से लाए गए इन पौधों को एनडीएमसी इलाके की सड़कों, चौराहों और कार्यालयों में लगाया गया है, जहां पर इन पौधों में बेहद ही खूबसूरत फूल खिले हुए हैं जिनकी सुंदरता देखते ही बन रही है. एनडीएमसी उपाध्यक्ष ने बताया कि यह फूल सेंट्रल पार्क, एनडीएमसी मुख्यालय, विंडसर प्लेस, तालकटोरा गार्डन, लोधी गार्डन, उपराष्ट्रपति बंगले के सामने अकबर रोड, मौलाना आजाद रोड और 11 मूर्ति आदि जगहों पर लगाए गए हैं, इसके अलावा शांति पथ के दोनों किनारों पर यह प्रमुख आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, जहां पर 500 मीटर के क्षेत्र में यह फूल लगे हुए हैं इसके साथ ही रोज गार्डन चौराहे और अमेरिकी दूतावास के साथ साथ कनाडा दूतावास के पास भी यह फूल खिले हुए हैं.
उन्होंने बताया कि इन इलाकों की सुंदरता देखते ही बन रही है जहां पर ट्यूलिप के सफेद, पीले, लाल, गुलाबी, नारंगी, बैंगनी, पीले, लाल और सफेद रंग के फूल खिले हुए हैं. एनडीएमसी बागवानी निदेशक एस चेलैया ने बताया कि ट्यूलिप के फूल एक हफ्ते पहले खिलना शुरू हो जाते हैं और 25 दिन तक यह खिले रहते हैं सर्दियों के मौसम में यह फूल खेलना शुरू होते हैं साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीएमसी की ओर से इन फूलों को लगाने के लिए 4 साल पहले परियोजना शुरू की गई थी जिसके लिए कई चुनौतियां भी थी क्योंकि इन्हें अंकुरित करने के लिए 5 डिग्री न्यूनतम तापमान की आवश्यकता होती है ऐसे में एनडीएमसी ने प्री-ट्रिटेड और प्री-प्रोग्राम फूल खरीदे जो अनियमित स्थिति में भी आसानी से बच जाते हैं.
एनडीएमसी उपाध्यक्ष ने उद्यान विभाग की सराहना करते हुए बताया कि वर्तमान में एनडीएमसी अपने 1450 एकड़ ग्रीन एरिया में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का काम कर रही है, जिसमें 7 प्रमुख पार्कों सेंट्रल पार्क, लोधी गार्डन, तालकटोरा गार्डन, नेहरू पार्क, संजय झील, शांति पथ का रखरखाव, 2 रोज गार्डन, 122 कॉलोनी पार्क, 6 नर्सरी, 981 सीपीडब्ल्यूडी पार्क, 51 राउंडअबाउट, 14 मार्केट गार्डन और लगभग 1500 पेड़ शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें :
पिछले पांच सालों में इतना महंगा हुआ सरसों का तेल और रिफाइंड ऑयल, सरकार ने जारी किए हैं आंकड़ें