NDMC Facilitation Camp: एनडीएमसी एरिया में रहने वाले लोगों के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद एक बार फिर सुविधा शिविर का आयोजन करने जा रहा है. इस सुविधा शिविर में स्थानीय लोग किसी भी सूचना सुविधा शिकायत या समस्या के निवारण के लिए जा सकते हैं. यह सुविधा शिविर 9 जुलाई को सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक एनडीएमसी के कन्वेंशन सेंटर, पालिका केंद्र, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा.
इस शिकायत निवारण सुविधा कैम्प में सभी विभागों के हेल्पडेस्क सेवा उपयोगकर्ताओं, कर्मचारियों, आरडब्ल्यूए, एमटीए और एनडीएमसी के निवासियों की शिकायतों का निवारण किया जायेगा. आप इस सुविधा कैंप में जाकर नए बिजली कनेक्शन/डिस्कनेक्शन, लोड वृद्धि/कमी, नाम परिवर्तन/ स्थानांतरण, संपत्ति कर, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, एनडीएमसी के सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सेवा मामले, जलभराव, स्वच्छता, अपशिस्ट निपटान, सड़क मरम्मत, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन बरात घर और पार्कों की बुकिंग आदि समेत तमाम समस्याओं को लेकर पहुंच सकते हैं जिसका एनडीएमसी द्वारा पूरा समाधान किया जाएगा.
बता दें कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद की ओर से हर महीने के दूसरे शनिवार एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर जयसिंह रोड पर सुविधा शिविर का आयोजन किया जाता है. इसके साथ ही हर महीने के चौथे शनिवार को भी किसी एक क्षेत्र में आरडब्ल्यू केंद्रों पर यह सुविधा शिविर लगाया जाता है. जिससे कि लोगों को अपनी समस्याओं के लिए अलग-अलग दफ्तरों के चक्कर न काटना पड़े और वह सीधे एक जगह आकर अपनी समस्या बता सके. जिसके बाद एनडीएमसी द्वारा तुरंत उनकी समस्याओं का समाधान और उचित उपाय किया जाता है.
जन सुविधा पोर्टल पर भी दर्ज कर सकते हैं शिकायत
इसके साथ ही एनडीएमसी ने एनडीएमसी एरिया में रहने वाले लोगों के लिए एक जन सुविधा पोर्टल भी लॉन्च किया है जिस पर जाकर लोग अपनी शिकायत या समस्या बता सकते हैं. इस जन सुविधा पोर्टल का लिंक के एनडीएमसी की वेबसाइट https://www.ndmc.gov.in/complaints.aspx पर उपलब्ध है. जन सुविधा पोर्टल पर आप अपनी शिकायत दर्ज करने के साथ साथ उस शिकायत की स्थिति जान सकते हैं, साथ ही इस पूरे तंत्र को लेकर अपना फीडबैक भी दे सकते हैं.