New Delhi: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) महिलाओं से जुड़ी समस्याओं का निपटारा करने के लिए अलग से दिल्ली (Delhi) में जगह-जगह पिंक बूथ शुरू कर रही है. इसी कड़ी में उत्तर पश्चिमी जिले (North West District) में 11 पिंक बूथ (pink booth) बनाए गए हैं, जहां पर महिलाओं से जुड़ी हर एक शिकायत समस्या का तेजी से समाधान किया जाएगा, इन पिंक बूथों पर जहां महिला पुलिस (Women Police) कर्मी तैनात हैं, तो वही पूरा स्टाफ महिला कर्मचारियों का है जिससे कि किसी भी वर्ग से आने वाली पीड़ित महिला बेझिझक और बिना डरे अपनी समस्या सीधे पुलिस को बता सकेगी.
शिकायत पर हो तत्काल कार्रवाई
विशेष पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक और उत्तर-पश्चिमी जिले की डीसीपी उषा रंगनानी ने भारत नगर स्थित सत्यवती कॉलेज सत्यवती कॉलेज और एनएसपी कॉम्प्लेक्स में 'महिला सुविधा बूथ' यानी 'पिंक बूथ' का उद्घाटन किया, महिला पुलिसकर्मियों द्वारा संचालित महिलाओं की सुविधाओं के लिए इन पिंक बूथों को शुरू कर दिया गया. जहां पर महिलाएं अपनी सार्वजनिक, निजी और डिजिटल क्षेत्र से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत को लेकर जा सकती हैं, जिस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. कई बार महिलाएं पुलिस के पास शिकायत करने जाने से बचती हैं, या फिर कई ऐसे इलाकों से आने वाली महिलाएं पुलिस के पास जाने से डरती भी है जिसको लेकर पुलिस लगातार जागरूकता अभियान भी चला रही है. और अब इसी कड़ी में महिलाओं की सुविधा के लिए दिल्ली में जगह-जगह पिंक बूथ शुरू किए जा रहे हैं जहां पर उस सबूत के रंग से लेकर हर चीज पिंक कलर में है और वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी महिला पुलिसकर्मी हैं.
पिंक बूध में किया जाएगा महिलाओं और बच्चों के समस्याओं का समाधान
उत्तर पश्चिमी जिले में 11 पिंक बूथ बनाए गए हैं सभी थानों में एक-एक पिंक बूथ स्थापित किया गया है, इन पिंक बूथों को स्कूल, कॉलेज ,कोचिंग सेंटर, बड़े भीड़भाड़ वाले बाजार आदि के नजदीक स्थापित किया गया है. जहां पर महिलाओं की संख्या अधिक है या फिर युवा महिलाएं, छात्र ज्यादा संख्या में पढ़ाई के लिए आते हैं.ऐसी जगह पर इन पिंक बूथों के होने से किसी भी प्रकार की शिकायत महिलाएं कर सकेंगी, यहां महिला और बच्चों से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
दिल्ली पुलिस की पहली प्राथमिकता में शामिल है महिला सुरक्षा
पिंक बूथों पर महिलाएं कोई भी ऑनलाइन शिकायत गुम होने की रिपोर्ट या चोरी का मामला भी दर्ज करा सकती है, यह पिंक बूथ 'तेजस्विनी-महिला सुरक्षा और आधिकारिक पहल' के तहत बनाए गए हैं जिनका उद्देश्य हर एक वर्ग से आने वाली महिलाओं, युवतियों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें सुविधा और मार्गदर्शन देना भी है. विशेष पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने इस दौरान बताया कि महिला सुरक्षा दिल्ली पुलिस कि हमेशा से ही सर्वोच्च प्राथमिकता रही है, इसी कड़ी में कई पहल की जा रही हैं और अब 'तेजस्विनी महिला सुरक्षा और अधिकारिता पहल' के अंतर्गत महिलाओं की सुविधा के लिए यह पिंक बूथ शुरू किए गए हैं. जिसके बाद पश्चिमी दिल्ली में महिलाओं लड़कियों से जुड़ी किसी भी समस्या या मुद्दे को लेकर वह आसानी से यहां पर संपर्क कर सकती हैं, उनके साथ हुए अपराध या हिंसा की तुरंत रिपोर्ट ली जाएगी.
भीड़भाड़ वाले इलाके में शुरू की गई है पिंक बूथ की सुविधा
इसके साथ ही उत्तर पश्चिमी जिले के डीसीपी उषा रंगनानी ने कहा कि संवेदनशील और कमजोर क्षेत्रों से आने वाली महिलाएं बिना डरे बिना, झिझक के इन बूथ पर आकर अपनी किसी भी प्रकार की शिकायत करा सकती हैं उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा और सुविधा के क्षेत्र में महिला सुविधा बूथ एक कदम है जिससे कि महिलाओं के बीच में सुरक्षा और सुविधा बढ़ेगी. इन पिंक बूथों पर महिलाओं से जुड़ी किसी भी शिकायत को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी, उन्होंने कहा कि भीड़ भाड़ वाले ऐसे इलाके जहां पर महिलाओं और युवतियों की संख्या ज्यादा है वहां पर यह पिंक बूथ शुरू की गए हैं जिससे कि उन इलाको में अपराधियों के मन में डर और नागरिकों के मन में सुरक्षा और सुविधा का भाव बढ़ेगा.
कॉलेज के नजदीक बनाए गए है पिंक बूथ
सत्यवती कॉलेज में भी पिंक बूथ की शुरुआत की गई है जिसको लेकर कॉलेज की प्राचार्य डॉ निर्मल जिंदल ने बताया कि कॉलेज में 33 फ़ीसरी महिला छात्र हैं ऐसे में इस पिंक बूथ के शुरू हो जाने से उनकी सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित हो सकेगी बिना डरे छात्राएं कॉलेज आ जा सकेंगी. यह पिंक बूथ सत्यवती कॉलेज, सुभाष प्लेस में एनएससी कॉम्प्लेक्स के अलावा अशोक विहार की प्रगति मार्केट, केशव पुरम में शंकर चौक, मौर्य एनक्लेव में सिटी पार्क होटल, शालीमार बाग में डीटी मॉल, महेंद्र पार्क के ए- ब्लॉक, जहांगीरपुरी, आदर्श नगर के पंचवटी, मॉडल टाउन में प्रिंस रोड, मुखर्जी नगर के बत्रा कॉन्प्लेक्स आदि जगहों पर यह पिंक बूथ बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ें-