भलस्वा में लगी आग के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की मांग, कूड़े के पहाड़ पर बुलडोजर चलाए BJP शासित MCD
Delhi Garbage News: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि बीजेपी शासित नगर निगमों को दिल्ली में कूड़े के पहाड़ों को साफ करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल करना चाहिए.
Delhi Garbage Mountain: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय(Gopal Rai) ने बुधवार को कहा कि बीजेपी(BJP) शासित नगर निगमों (MCD) को दिल्ली(Delhi) में कूड़े के पहाड़ों को साफ करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल करना चाहिए. राय ने शहर में लैंडफिल पर बार-बार आग लगने के लिए एमसीडी में "भ्रष्टाचार" को जिम्मेदार ठहराया. उत्तरी दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल स्थल पर भीषण आग लगने के एक दिन बाद राय की यह टिप्पणी आई है. कई वीडियो में दिख रहा है कि आग से घना धुआं निकल रहा है जो आसमान को धुंधला कर रहा है.
लैंडफिल स्थल पर आग लगने पर 24 घंटे के भीतर मांगी रिपोर्ट
गोपाल राय ने पत्रकारों से कहा, “एक बात साफ है. एमसीडी में बीजेपी ने 15 साल तक कूड़े के पहाड़ को लेकर कुछ नहीं किया. वे भ्रष्टाचार में लिप्त थे और यह आग उसी का परिणाम है. राय ने अतिक्रमण के खिलाफ दक्षिण दिल्ली नगर निगम के अभियान को लेकर किए गए सवाल के जवाब में कहा, “उन्हें उनके 15 साल के शासन में बने कूड़े के इन पहाड़ों को साफ करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल करना चाहिए था. मंत्री ने मंगलवार रात दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) को उत्तरी दिल्ली में लैंडफिल स्थल पर आग लगने पर 24 घंटे के भीतर एक रिपोर्ट देने को कहा था.
गीला कचरा सड़ने पर पैदा होती है मीथेन गैस
राय ने 21 अप्रैल को कहा था कि दिल्ली सरकार सड़ते कचरे से मीथेन निकालने के लिए मुंबई में स्थापित एक प्रणाली का अध्ययन करेगी और लैंडफिल में आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए इसे राजधानी में लागू करेगी. गाजीपुर लैंडफिल स्थल में 28 मार्च के बाद से तीन बार आग लग चुकी है. लैंडफिल में फेंके जाना वाला गीला कचरा सड़ने पर मीथेन पैदा करता है. गर्म मौसम में मीथेन अपने आप आग पकड़ लेता है.
यह भी पढ़े-
Delhi News: भलस्वा लैंडफिल साइट पर लगी आग से फैला धुआं, ज्ञान सरोवर स्कूल एक सप्ताह के लिए बंद