New Delhi News: दिल्ली (Delhi) के चार पुलिस थानों को एफएसएसएआई (FSSAI) का ''ईट राइट कैम्पस'' (Eat Right Campus) प्रमाण पत्र मिला है जिसका उद्देश्य आहार में विविधता लाना और जीवन शैली आधारित बीमारियों के बोझ को कम करना है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए यह बताया कि यह प्रमाण पत्र भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) की महत्वाकांक्षी मिशन 'ईट राइट इंडिया' के तहत दिया गया.



इन पुलिस थानों को मिला प्रमाण पत्र
दिल्ली पुलिस ने यहां जारी बयान में बताया कि शहर के सभी थानों में बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण देने और अवसंरचना में बदलाव का अभियान चलाया गया था और उनमें से चार थाने मानकों को पूरा करने में सफल रहे.  बयान के मुताबिक परिसरों की ऑडिट, कमियों की पहचान करने के बाद तीसरे पक्ष द्वारा ऑडिट कराई गई जिसके बाद बाराखंबा रोड, कनॉट प्लेस, तिलक मार्ग और मंदिर मार्ग पुलिस थानों को प्रमाण पत्र जारी किया गया. दिल्ली खाद्य सुरक्षा आयुक्त नेहा बंसल ने बुधवार को दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस के समारोह के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) की उपस्थिति में पुलिस आयुक्त को प्रमाण पत्र दिया.

क्या है "ईट राइट कम्पस"
आपको बता दें कि देश के प्रत्येक नागरिक को स्वस्थ रखने के लिए, उन्हें पौष्टिक व स्वास्थ्यवर्धक भोजन मिले. इसी उद्देश्य से मानव संसाधन व परिवार कल्याण मंत्रालय व भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण ने एक मिशन के तहत ईट राइट इंडिया की शुरुआत की है. इसके साथ ही एक ईट राइट कम्पस की पहल भी की है. जिसमें उन कैंपस के चयन किया जाता है. जहां इस अभियान के मानकों के अनुसार भोजन वितरण प्रणाली को अपनाया गया है. उन्हें एक से पांच स्तर की रेटिंग दी जाती है.


यह भी पढ़ें-


Delhi University: आज से खुल जाएगा दिल्ली विश्वविद्यालय, कैम्पस में करीब दो साल बाद लौटेगी रौनक


Delhi-NCR Weather and Pollution Report: दिल्ली-एनसीआर में आज साफ रहेगा मौसम, वायु प्रदूषण ने बिगाड़ा मिजाज