International womens day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दिल्ली (Delhi) में व्यापारियों के संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) की ओर से महिलाओं के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिला कारोबारियों (women businessmen) को आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल (IAS officer Durga Shakti Nagpal) ने महिलाओं को फिटनेस टिप्स दिए. कार्यक्रम में आईएएस अधिकारी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुई.


200 महिला कारोबारियों ने लिया था हिस्सा
देश के प्रमुख व्यापारिक संगठनों में से एक सीटीआई की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को सम्मानित करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें की दिल्ली की प्रमुख 200 महिला कारोबारियों ने हिस्सा लिया यह महिला कारोबारी वह है, जिन्होंने कारोबार के क्षेत्र में एक अलग मुकाम हासिल किया है और इस धारणा को गलत साबित किया है कि व्यापार केवल पुरुष ही कर सकते हैं.


महिलाएं रखे फिटनेस और स्वास्थ्य का ध्यान
इस दौरान आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने सभी महिला कारोबारियों से मुलाकात की और उन्हें फिटनेस और अपने जीवन से जुड़े कई अनुभवों के बारे में जानकारी दी. आईएएस अधिकारी जो कि 2 बच्चियों की मां है, इस दौरान उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए खुद को फिट रखना कितना जरूरी है. आमतौर पर प्रेग्नेंसी के बाद वजन बढ़ जाता है, जिसको लेकर महिलाएं खुद का ध्यान नहीं दे पाती. लेकिन आज की बात करना बेहद जरूरी है कि महिलाएं अपने स्वास्थ्य और फिटनेस का ध्यान रखें, क्योंकि वह उनकी हेल्थ के लिए बेहद जरूरी है. महिलाओं की छवि समर्पण की रही है वह हमेशा से अपने परिवार के लिए समर्पित रहती हैं इस दौरान वह अपने बारे में सोचना भूल जाती हैं, लेकिन आज हर एक क्षेत्र में महिलाएं नाम कमा रही हैं सफलता हासिल कर रही हैं, ऐसे में महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का खास ध्यान रखने की आवश्यकता है.


Petrol Diesel Price: आज नहीं बढ़े यूपी समेत तमाम राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए- कब और कितना बढ़ सकता है रेट?


 महिला कारोबारियों ने किया कोरोना परेशानियों पर चर्चा
सीटीआई की वुमेन काउंसिल की तरफ से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कि दिल्ली में अलग-अलग कारोबार इंडस्ट्री से जुड़ी महिला कारोबारी शामिल हुई, इसमें फैशन डिजाइनर, मेकअप आर्टिस्ट, बुटीक सेलून ऑनर समेत अलग-अलग वर्ग से महिलाओं ने हिस्सा लिया, इस दौरान महिलाओं ने कोरोना काल के दौरान सामने आई परेशानियों को लेकर भी चर्चा की.


यह भी पढ़ें-


Punjab Election: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की अमित शाह से मुलाकात, लगाए जा रहे हैं सियासी कयास