Delhi News: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि देश में नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि 2014 में नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या 70 थी जो अब 2021 में घटकर 46 रह गई है. एक लिखित जवाब में उन्होंने कहा कि लेफ्ट विंग एक्ट्रीमिज्म (LWE) और नक्सली हिंसा में भी गिरावट आई है. राय ने कहा कि 2014 नक्सली हिंसा के 1,091 मामले दर्ज हुए थे, जो 2021 में 509 रह गए. राय ने बताया कि 2014 के बाद से गृह मंत्रालय ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सरकारी मदद बढ़ा दी है और एलडब्लयूई क्षेत्रों में कई योजनाएं भी लांच की हैं.
नक्सल प्रभावित इलाकों को जारी किए गए 6,578 करोड़ रुपए
उन्होंने बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह और सुदर्शन भगत के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वामपंथी उग्रवाद (LWE) को कंट्रोल करने के लिए गृह मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत वित्त वर्ष 2014-15 से लेकर वित्तर वर्ष 2021-22 तक 6,578 करोड़ रुपए जारी किए गये, जबकि वित्त वर्ष 2006-2007 से वित्त वर्ष 2013 तक 2,181 करोड़ रुपए ही जारी किए गए थे.
नक्सल प्रभावित इलाकों का लगातार हो रहा विकास
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कई सारी योजनाएं चला रही है जिसमें स्पेशल इन्फ्रास्ट्रक्चर स्कीम, स्पेशल सेंट्रल एसिस्टेंस स्कीम, रोड कनेक्टिविटी, स्किल डेवलपमेंट स्कीम, जवाहर नवा विद्यालय, एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल, मोबाइल कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट और आर्थिक मदद जैसी योजनाएं शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सुरक्षा संबंधी व्यय योजना के तहत 2014-15 से अब तक राज्य सरकारों को 2,302 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं.
उग्रवाद प्रभावित इलाकों में बनाए गए 32 केंद्रीय और 9 जवाहर नव विद्यालय
वहीं इन्फ्रास्ट्रक्चर स्कीम के तहत वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित इलाकों को 2017 से 2021 के बीच विभिन्न परियोजनाओं के लिए 991.04 करोड़ रुपए दिए गए हैं. इसके अलावा वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित जिलों में 32 केंद्रीय विद्यालय और 9 जवाहर नव विद्यालय खोले गए हैं. वहीं बिहार के औरंगाबाद जिले में दो नवोदय और दो जवाहर नव विद्यालयों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इसके अलावा वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में 207 एकलव्य आवासीय स्कूलों को मंजूरी दी गई है.
कनेक्टिविटी को लेकर लगातार हो रहा काम
नित्यानंद राय ने कहा कि वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित अधिकांश जिलों में 1,258 बैंक शाखाएं और 1,348 एटीएम स्थापित किए गए हैं. इसके अलावा वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों में 4,903 नए डाकघर खोले गए हैं. उन्होंने बताया कि औरंगाबाद में 38 बैंक शाखाएं और 8 एटीएम और गया में 66 बैंक शाखाएं और 32 एटीएम खोले गए हैं.
यह भी पढ़ें:
Delhi News: 200 टन कबाड़ का इस्तेमाल कर पार्क बनाएगी MCD, इस साल दिसंबर तक काम पूरा करने के निर्देश
Delhi Police Vacancies: दिल्ली पुलिस में कितने पद हैं खाली? संसद में केंद्र सरकार ने दी जानकारी