Demand For Removal Of Arvind Kejriwal NDMC: नई दिल्ली नगर परिषद (NDMC) के सदस्य कुलजीत चहल ने बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को चार महीने तक परिषद की बैठकों से नदारद रहने का हवाला देते हुए उन्हें परिषद से निष्कासित करने का प्रस्ताव पेश किया. बैठक में मौजूद अधिकारियों ने कहा कि चहल ने बुधवार को एक प्रस्ताव पेश किया, एनडीएमसी अध्यक्ष ने इस पर चर्चा व मतदान के लिए अगली बैठक का समय दिया है.


बैठक में सीएम केजरीवाल भी रहे मौजूद


बुधवार को हुई इस बैठक में सीएम केजरीवाल भी मौजूद रहे. अधिकारियों ने बताया कि इस प्रस्ताव पर एनडीएमसी के चार अन्य सदस्यों ने भी अपनी सहमति दी है. बैठक में चहल ने कहा कि एनडीएमसी अधिनियम 1994  की धारा 8 (2) के अनुसार यदि लगातार तीन महीनों के दौरान, कोई सदस्य परिषद की अनुमति के बिना उसकी सभी बैठकों से अनुपस्थित रहता है, तो परिषद केंद्र सरकार से ऐसी सीट को रिक्त घोषित करने की शिफारिश कर सकती है.


क्या कहा गया प्रस्ताव में
कुलजीत चहल ने अपने प्रस्ताव में कहा कि मुख्यमंत्री जो एनडीएमसी के पदेन सदस्य हैं और नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के विधायक हैं, कथित तौर पर परिषद की अनुमति के बिना इस साल दिसंबर 2021 से इस साल मार्च तक चार महीने तक परिषद की बैठकों में शामिल नहीं हुए. इसलिए एनडीएमसी अधिनियम की धारा 8 के प्रावधानों के अनुसार परिषद केंद्र सरकार से ऐसी सीट को रिक्त घोषित करने की सिफारिश कर सकती है, ताकि आगे की आवश्यक कार्रवाई शुरू की जा सके.


पहली बार नहीं उठी यह मांग


हालांकि दिल्ली सरकार ने फिलहाल इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. बता दें कि यह पहली बार नहीं हुआ है जब एनडीएमसी से केजरीवाल को हटाने की बात चली है. कुछ महीने  पहले भी चहल ने  इसी तरह का मामला उठाया था, जिसके बाद सीएम पिछली दो परिषद की बैठकों में शामिल हुए थे. कानून विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार एनडीएमसी के पास ऐसे सदस्य की सीट रिक्त घोषित करने की केंद्र से सिफारिश करने का अधिकार है.


यह भी पढ़ें:


Rajinder Nagar By-Poll: भारी सुरक्षा के बीच राजेंद्र नगर उपचुनाव के लिए मतदान जारी, BJP और AAP में सीधी लड़ाई


Delhi News: उपराज्यपाल ने केजरीवाल के कार्यालय के उप सचिव और दो एसडीएम को निलंबित किया