New Delhi Railway Station: रेलवे सुरक्षा बल की ओर से रेलवे स्टेशनों पर ऑपरेशन सतर्क अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने रेलवे पार्सल में करोड़ों रुपए का प्रतिबंधित ड्रग्स जब्त किया है. आरपीएफ की ओर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दो बार प्रतिबंधित ड्रग्स पकड़ी गई है.
31 जनवरी को मिली थी सूचना
दरअसल आरपीएफ की ओर से रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा को लेकर कड़ी निगरानी रखी जा रही है इसी कड़ी में 31 जनवरी को सुरक्षा बल को सूचना मिली थी कि बिहार के गया से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करोड़ों रुपये की प्रतिबंधित दवा 'ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन' लाई जा रही हैं जिसे आरपीएफ द्वारा पकड़ लिया गया. उत्तरी रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जब्त की गई इस प्रतिबंधित दवा की कीमत 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
बिहार के सोनपुर से लाई जा रही थी ड्रग्स
आपको बता दे कि इस घटना को लेकर ड्रग कंट्रोल विभाग ने छापेमारी करते हुए रेलवे एक्ट के तहत इसको लेकर मामला दर्ज कर लिया है. पहले बिहार के गया से दिल्ली ड्रग्स लाए जाने की सूचना आरपीएफ को मिली थी जिसे 31 जनवरी को जब्त किया गया, इसके बाद आरपीएफ ने 2 फरवरी को फिर से बिहार के सोनपुर से दिल्ली लाई जा रही एक और प्रतिबंधित दवा की सूचना मिली, जिसे बरामद कर लिया गया. जिसकी कीमत 22.19 लाख रुपए बताई जा रही है.
रेलवे एक्ट के तहत हुआ मामला दर्ज
सब इंस्पेक्टर अविनाश के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने दिल्ली ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट, सेंट्रल ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट, ग़ाज़ियाबाद की टीम के साथ मिलकर यह ऑपरेशन चलाया गया, और पहले 1 करोड़ और फिर 22.19 लाख रूपए की 'ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन' की खेप को फिर से जब्त किया, फिलहाल इसको लेकर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. और आगे की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
EMI नहीं चुकाने पर घर खरीदारों को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, कड़ी कार्रवाई करने पर लगाई रोक