Delhi News: अब बदलेगी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की सूरत, रूफ प्लाजा, फूड कोर्ट सहित मिलेंगी ये सुविधाएं
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10 हजार करोड़ रुपये की लागत से नई दिल्ली, अहमदाबाद और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-मुंबई रेल स्टेशनों के पुनर्विकास के प्रस्ताव को मंजूरी दी.
New Delhi Railway Station: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दस हजार करोड़ रुपये की लागत से नई दिल्ली (Delhi), अहमदाबाद (Ahmedabad) और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-मुंबई रेल स्टेशनों (Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus) के पुनर्विकास के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बैठक के बाद मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इन स्टेशनों के विकास के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई .
दस हजार करोड़ रुपये का निवेश
रेल मंत्री वैष्णव ने बताया कि रेल के साथ प्रधानमंत्री का भावनात्मक जुड़ाव है. सरकार ने सुरक्षा, यात्री सुविधा, तकनीक सहित रेलवे के हर आयाम पर ध्यान दिया है. उन्होंने बताया कि इसी दिशा में रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास को लेकर मंत्रिमंडल ने एक बड़ा निर्णय लिया है. रेल मंत्री ने आगे बताया कि नई दिल्ली, अहमदाबाद और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-मुंबई रेल स्टेशनों के पुनर्विकास के लिये दस हजार करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.
मिलेंगे रोजगार के अवसर
सरकारी बयान के अनुसार इन स्टेशनों के विकास से 35,744 नए रोजगार के अवसर बनेंगे. साथ ही रोजाना के ट्रेन यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा. वहीं निवेश और अतिरिक्त कारोबारी अवसर के माध्यम से स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. रेल मंत्री ने बताया कि देश में 199 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के प्रस्ताव पर काम चल रहा है. इनमें से 47 स्टेशनों के काम के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है और 32 स्टेशन पर काम चालू भी हुआ है.
होंगी ये सुविधाएं
रेल मंत्री ने कहा कि अब नई दिल्ली, अहमदाबाद और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-मुंबई स्टेशनों के विकास के लिये आज दस हजार करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी गई. वैष्णव ने आगे बताया कि इसके तहत इन स्टेशनों पर 'रूफ प्लाजा' बनाया जायेगा जहां फूड कोर्ट, छोटे बच्चों के खेलने के लिए छोटी सी जगह, स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिये एक स्थान आदि होगा. यहां सफाई पर खास ध्यान दिया जायेगा और दिव्यांगों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जायेगा.
ये भी पढ़ें-
Delhi Politics: PFI बैन पर आया AAP का पहला रिएक्शन, सांसद संजय सिंह को है यह उम्मीद