Rakesh Asthana Retirement: दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पद से रिटायर हुए राकेश अस्थाना, विदाई भाषण में कही ये बड़ी बात
Delhi News: राकेश अस्थाना ने अपनी फेयरवेल स्पीच में कहा कि ये बात सच है कि मैं 6 महीने का सर्विस एक्टेंशन चाहता था, इसके लिए मैंने कई कोशिशें कीं, लेकिन अब सरकार का आदेश आ गया है.
![Rakesh Asthana Retirement: दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पद से रिटायर हुए राकेश अस्थाना, विदाई भाषण में कही ये बड़ी बात New Delhi: Rakesh Asthana retired from the post of Delhi Police Commissioner, Know what he said in the Farewell Speech Rakesh Asthana Retirement: दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पद से रिटायर हुए राकेश अस्थाना, विदाई भाषण में कही ये बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/01/4af6a089047b5cb2fbd1713f91f32f481659335235_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakesh Asthana Retirement: दिल्ली पुलिस के निवर्तमान आयुक्त राकेश अस्थाना ने रविवार को कहा कि वह सेवानिवृत्त जरूर हो गए हैं, लेकिन पुलिस बल और जनता के लिए काम करने की उनकी इच्छा बरकरार है. अस्थाना ने यह भी कहा कि उन्हें अपनी ड्यूटी करते हुए ‘‘एक मिनट के लिए भी सिरदर्द’’ महसूस नहीं हुआ.
देश के लिए अभी भी काम करने की इच्छा बरकरार
उन्होंने अपने विदाई भाषण में कहा, ‘‘हालांकि, मैं आज सेवानिवृत्त हो गया हूं, लेकिन मेरा अब भी मानना है कि दिल्ली पुलिस, लोगों और देश के लिए और कर सकता हूं... मेरे अंदर अब भी काम करने की इच्छा है, लेकिन, पुलिस बल में शामिल होने वाले किसी भी व्यक्ति को एक दिन तो सेवानिवृत्त होना ही पड़ता है.’’
कभी किसी के पेट पर लात मत मारो
राकेश अस्थाना का मानना था कि नौकरी करो तो सिर उठा कर करो. किसी के आगे हाथ फैलाकर मत करो. उनका कहना था कि यदि कोई गलती करे तो उसकी पीठ पर कितना भी मारो, लेकिन उसके पेट पर कभी लात मत मारो.
अब कौन होगा दिल्ली का नया पुलिस आयुक्त
अस्थाना ने काम करने की अपनी इच्छा का श्रेय दिल्ली पुलिस से मिली सकारात्मक ऊर्जा को दिया. उन्होंने कहा कि एक मिनट भी ऐसा नहीं गुजरा, जब उन्हें ‘सिरदर्द’ महसूस हुआ और यह लगा हो कि वह पुलिस बल की नौकरी छोड़ दें. 57 वर्षीय संजय अरोड़ा दिल्ली के पुलिस आयुक्त के रूप में अस्थाना की जगह लेंगे. वह तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं, जो भारत-तिब्बल सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का नेतृत्व कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)