Railway News: भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने रांची तक जाने वाली राजधानी ट्रेन में कैटरिंग की सुविधा फिर से शुरू करने का फैसला किया है. कोविड-19 के चलते यह सुविधा लगभग 22 महीनों से स्थगित थी. माना जा रहा है कि शनिवार तक रांची- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (20839) और नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस (20840) के लिए खानपान की सुविधा उपलब्ध शुरू हो जाएगी.


रेलवे के अनुसार 15 जनवरी और 17 जनवरी से रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (Ranchi-New Delhi Rajdhani Express 20839) और नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस (New Delhi-Ranchi Rajdhani Express 20840)में केटरिंग की सुविधा शुरू हो जाएगी. 


अगर बुक कर लिया है टिकट तो ऐसे ले सकते हैं कैटरिंग का लाभ
मिली जानकारी के अनुसार जिन यात्रियों ने कैटरिंग की सुविधा शुरू होने से पहले टिकट बुक कर लिया है, वे अब IRCTC की वेबसाइट के जरिए इसकी सेवा बुक कर सकते हैं. अगर आपने टिकट में कैटरिंग सर्विस नहीं चुना है और सफर के दौरान इसकी सेवा लेना चाहते हैं तो आपको TTE कैटरिंग फी 50 रुपये अतिरिक्त शुल्क देकर सेवा ले सकते हैं. बता दें काउंटर से टिकट लेने वाले यात्री भी IRCTC की वेबसाइट का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पेमेंट करके कैटरिंग सुविधा का लाभ ले सकते हैं.


बता दें अभी तक ट्रेन में पहले से तैयार भोजन दिया जा रहा था. हालांकि अब कैटरिंग की सुविधा शुरू होने से यात्रियों को ताजा और गर्म खाना मिलेगा. पिछले ही साल रांची-नई दिल्ली राजधानी ट्रेन बरकाकाना के बजाय नवनिर्मित लोहरदगा-टोरी मार्ग से होकर जाना शुरू हुई है. लोहरदगा-टोरी मार्ग से होकर जाने की वजह से 110 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी और इससे 3 घंटे का समय भी बचता है.


UP Election 2022: अखिलेश यादव ने बताया- किसे है उनके परिवार की ज्यादा चिंता, घोषणा पत्र को लेकर किया बड़ा एलान


UP Election: आगरा ग्रामीण सीट पर बेबी रानी मौर्य को टिकट मिलने से नाराज हुए प्रभुदयाल कठेरिया, बेटे ने भरा निर्दलीय पर्चा