AIIMS Private Deluxe Room Rent Will Increase:  एम्स के प्राइवेट डीलक्स कमरे के किराये में जल्द ही वृद्धि होने वाली है. खबरों की मानें तो अब  प्राइवेट कमरे की बुकिंग के लिए  आपको तीन सौ रुपए अतिरिक्त देने होंगे. यानी अब किराया 6 हजार से बढ़ाकर 6300 कर दिया जाएगा. इसके लिए प्रशासन की ओर से वित्तीय विभाग को प्रस्ताव भेगा गया है.


मरीजों को अब देने होंगे इतने रुपए
किराया बढ़ाए जाने के पीछे की वजह की बात करें तो अस्पतालों में पांच हजार रुपए से अधिक के कमरों पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाया जाना है. यानी इस बढ़े हुए जीएसटी का भुगतान मरीजों की जेब से किया जाएगा. बता दें कि एम्स के प्राइवेट वार्ड के डीलक्स कमरे का किराया जून में तीन हजार रुपए  से बढ़ाकर 6 हजार रुपए प्रतिदिन किया गया था. डाइट का शुल्क बढ़ाकर 200 रुपए से 300 रुपए किया गया था. यानी मरीजों को बढ़े हुए डाइट शुल्क के साथ कुल मिलाकर  6,600 रुपए देने होंगे.


सरकार को पत्र लिखकर की जीएसटी न बढ़ाने की मांग
 निजी अस्पताल के संगठन एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स इंडिया का कहना है कि उन्होंने सरकार को पत्र लिखकर अस्पताल के कमरों के किराए पर जीएसटी लगाने के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की थी, इसलिए हम फिलहाल शुल्क नहीं बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि हमारी मांग मान ली जाती है तो फिर किराए में वृद्धि नहीं की जाएगी, लेकिन यदि जीएसटी लगाया जाता है तो फिर किराया बढ़ाना हमारी मजबूरी होगी. संगठन ने कहा कि हमने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है और जीएसटी लगाने के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की है.


यह भी पढ़ें:


DU Centenary Chance Exam: अधूरी डिग्री पूरी करने के लिए डीयू अक्टूबर महीने में आयोजित करेगा एग्जाम, इस सिलेबस से आएगा पेपर


JMI New Session: जामिया में नए एकेडमिक सेशन के लिए ऑफलाइन क्लासेस शुरू, पहले दिन 70 प्रतिशत से अधिक छात्र पहुंचे कैंपस