Vande Bharat Express: इंतजार खत्म! नई दिल्ली से जयपुर के लिए 12 अप्रैल से चलेगी वंदे भारत ट्रेन, यहां जानें किराया और टाइमिंग
Delhi: यह ट्रेन जयपुर से सुबह 8.10 मिनट पर चलेगी और 11 बजकर 20 मिनट पर गुड़गांव पहुंचेगी. वहीं दो मिनट रुकने के बाद नई दिल्ली रवाना होगी. यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन अजमेर तक चलाई जाएगी.
Vande Bharat Express: नई दिल्ली से चलकर जयपुर जाने वाली नई वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) का इंतजार अब खत्म हो गया है. दिल्ली से वाया गुड़गांव होकर अजमेर जाने वाली इस वंदे भारत के शुभारंभ की तारीख फाइनल कर दी गई है. बुधवार 12 अप्रैल को दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) नई दिल्ली से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना करेंगे. उद्घाटन के बाद ट्रेन जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना होगी, जो अलवर और गुड़गांव में स्टॉपेज के साथ नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी.
जानिए कब से यात्रा कर सकेंगे आम लोग
आपको बता दें कि पहले दिन आमंत्रित अतिथियों को ट्रेन में यात्रा करने का मौका मिलेगा. वहीं 13 अप्रैल से आम लोग भी इस ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं. इस ट्रेन की घोषणा के बाद से आम लोगों में इसको लेकर खासा उत्साह है. वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इस ट्रेन का गुड़गांव और अलवर स्टेशनों पर ठहराव होगा. यह ट्रेन जयपुर से सुबह 8.10 मिनट पर चलेगी और 11 बजकर 20 मिनट पर गुड़गांव पहुंचेगी. वहीं दो मिनट रुकने के बाद नई दिल्ली रवाना होगी. यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन अजमेर तक चलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल. इस ट्रेन की स्पीड 110 किलोमीटर प्रतिघंटे होगी.
कितना होगा किराया
आपको बता दें कि यह ट्रेन चार घंटे में दिल्ली से जयपुर तक की दूरी तय करेगी. आगामी दिनों में इसकी स्पीड बढ़ाकर 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की जाएगी. इससे मात्र एक घंटे 45 मिनट में दिल्ली से जयपुर पहुंचा जा सकेगा. वहीं स्वदेशी रूप से डिजाइन की गई नई वंदे भारत दिखने में भी शानदार है. लंबे सफर के लिए ये ट्रेन काफी अच्छी मानी जा रही है. एग्जीक्यूटिव कोचों को 180 डिग्री घूमने वाली सीटों से लैस किया गया है. नई दिल्ली से जयपुर तक इस ट्रेन का किराया 800 से 900 रुपये होने की उम्मीद है. वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 18 सौ रुपये तक भुगतान करना पड़ सकता है.