Rajinder Nagar By-Election: दिल्ली में राजिंदर नगर उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. राजेंद्र नगर उपचुनाव में 20 उम्मीदवार चुनावी  मैदान में हैं. बता दें कि आम आदमी पार्टी विधायक राघव चड्ढा के राज्यसभा के लिए मनोनीत होने के बाद यह सीट खाली हो गयी थी. चुनाव के नतीजे  26 जून को घोषित किए जाएंगे. उम्मीदवारों की बात करें तो बीजेपी ने राजेश भाटिया को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि AAP ने दुर्गेश पाठक और कांग्रेस ने प्रेम लता को मैदान में उतारा है.


कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी
कड़ी सुरक्षा के बीच लोग अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से ही शुरू हो गई थी, जो आज शाम 6 बजे तक चलेगी. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) डॉ. रणबीर सिंह ने मतदाताओं से शांतिपूर्वक मतदान करने और वोटिंग पर जाते समय कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील की है. निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हमें कई क्षेत्रों में चुनाव प्रक्रिया के उल्लंघन की सूचना मिली है, जिसमें 25 मई से अब तक कुल 36,390  तोड़फोड़ के मामले दर्ज किए गए हैं.


कुल 164698 मतदाता डालेंगे वोट


 बता दें कि राजेंद्र नगर विधानसभा में कुल 1 लाख 64 हजार 698 मतदाता हैं. वोटिंग के लिए कुल 21 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें कुल 190 पोलिंग बूथ हैं. इसके अलावा इस विधानसभा क्षेत्र में 1899 मतदाता पहली बार अपने मत का इस्तेमाल करेंगे.


राजेंद्र नगर सीट पर किसका पलड़ा भारी
बता दें कि इस सीट पर पिछले 2 चुनावों में AAP का कब्जा रहा है. 2015 में इस सीट पर आप उम्मीदवार विजेंद्र गर्ग और 2020 में राघव चड्ढा ने जीत दर्ज की थी.


यह भी पढ़ें:


Delhi News: उपराज्यपाल ने केजरीवाल के कार्यालय के उप सचिव और दो एसडीएम को निलंबित किया


DU 2nd Phase Exams 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी इन छात्रों के लिए फिर से आयोजित करेगी इंटर्नल परीक्षाएं, जानिए जरूरी तारीखें