Delhi Election 2025 Voting: आज बंद रहेगा विश्व पुस्तक मेला, 6 फरवरी से क्या रहेगी टाइमिंग, जान लें डिटेल
World Book Fair 2025: दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित विश्व पुस्तक मेले की शुरुआत 1 फरवरी को हुई थी. इस बार पुस्तक मेला गणतंत्र के रूप में भारत की पिछले 75 वर्षों की यात्रा पर केंद्रित है.

World Book Fair 2025: दिल्ली में सुबह 7 बजे से राष्ट्रीय राजधानी की 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. मतदान को देखते हुए नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले को बुधवार (5 फरवरी) के लिए बंद रखा गया है. राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी) ने मंगलवार (4 फरवरी) को घोषणा की थी राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव के कारण मौजूदा नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला (एनडीडब्ल्यूबीएफ) बुधवार को बंद रहेगा.
दरअसल, भारत मंडपम में आयोजित किए जा रहे इस मेले की शुरुआत एक फरवरी को हुई थी. पुस्तक मेले के दौरान एक गणतंत्र (रिपब्लिक) के रूप में भारत की पिछले 75 वर्षों की यात्रा पर प्रकाश डाला जा रहा है. इस बार नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले का विषय ‘रिपब्लिक ऐट 75’ है. पुस्तक मेले में लगाए गए अधिकांश मंडप इसी के इर्द-गिर्द केंद्रित हैं.
एनडीडब्ल्यूबीएफ के आयोजक एनबीटी ने एक बयान में कहा, ‘‘हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनता की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला पांच फरवरी को बंद रहेगा. इस बंद के फलस्वरूप हमारे आगंतुक, कर्मचारी और भागीदार अपना वोट डाल सकेंगे और अपना नागरिक कर्तव्य निभा सकेंगे.’’
6 से 9 फरवरी तक चलेगा पुस्तक मेला
एनडीडब्ल्यूबीएफ ने बताया कि यह मेला फिर छह फरवरी को शुरू होगा तथा नौ फरवरी 2025 तक चलेगा. अब यह यह मेला पूर्वाह्न 10 बजे से रात नौ बजे तक खुला रहेगा. फ्रांस, कतर, स्पेन, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब और कोलंबिया सहित 50 देशों के लेखक और वक्ता एनडीडब्ल्यूबीएफ 2025 में भाग लेने वाले हैं, जिसमें रूस को मेले के ‘केंद्र राष्ट्र’ के रूप में नामित किया गया है.
दिल्ली में आज मतदान का दिन है. दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर सुबह से मतदान जारी है. इस बार दिल्ली के चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला है. आप सत्ता में वापसी के प्रयास में पूरी ताकत से जुटी है तो बीजेपी वाले अपना 26 साल का वनवास हर हाल में इस बार तोड़ना चाहते हैं. इस बार कांग्रेस भी चुनाव प्रचार के दौरान काफी सक्रिय दिखाई दी.
अगर BJP जीती को क्या आप CM बनेंगे? प्रवेश वर्मा का बड़ा बयान, 'ये ऐसा सवाल है जिसका जवाब...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
