Youth Dies In Fight Over Parking: राजधानी दिल्ली में शनिवार देर रात साकेत मेट्रो के पास पत्थर और ईट से पीटकर की गई एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रियांशु है जो सैदुल्लाजब इलाके का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक जिस समय खगड़ा हुआ इस वक्त प्रियांशु के साथ उसके 3 दोस्त भी मौजूद थे, लेकिंन हत्या के बाद से सभी फरार चल रहे हैं.
क्या है पूरा मामला
दरअसल शनिवार देर रात दिल्ली पुलिस को साकेत मेट्रो स्टेशन के पास झगड़े की कॉल मिली थी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि पीड़ित रोहित को उसके दोस्त घायल हालत में सफदरजंग अस्पताल लेकर पहुंचे हैं. पुलिस जब अस्पताल पहुंची तब रोहित के दोस्त राहुल ने पुलिस को बताया की ये चार दोस्त एक गाड़ी में थे. रात करीब 1.30 बजे जब साकेत मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 के पास अपनी गाड़ी पार्क कर रहे थे. तब वहां 4-5 लड़के पहले से ही खड़े थे. जिस जगह लड़के खड़े थे वही रोहित गाड़ी पार्क करना चाहता था. रोहित के हॉर्न बजाने के बाद इनका उन लड़कों से झगड़ा हो गया, जिसके बाद आरोपियों ने रोहित के पर ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया और फरार हो गए.
इलाज के बाद रोहित ने तोड़ा दम
दिल्ली पुलिस के मुताबिक इलाज के दौरान करीब 24 घंटे बाद रोहित की अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से एक आरोपी की पहचान कर ली, जिसके बाद रेड करके दिल्ली के सैदुल्लाजब इलाके के प्रियांशु को गिरफ्तार कर लिया. इसके 5 साथियों की पुलिस तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें:
New Delhi: जल्द बढ़ेगा एम्स के प्राइवेट डीलक्स कमरों का किराया, मरीजों को अब देना होगा इतना किराया