Delhi News: 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन किया जाएगा. इस दौरान दिल्ली में कई VVIP मेहमानों का आवागमन होगा. इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस की तरफ से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें कुछ प्रमुख मार्ग पर सुबह 5:30 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक न जाने की अपील की गई है.
इस दौरान नई दिल्ली जिले को नियंत्रित क्षेत्र माना जाएगा. इसके अलावा दिल्ली पुलिस द्वारा लोगों को कुछ प्रमुख मार्गो से जाने के बदले उसके वैकल्पिक मार्ग के माध्यम से अपने गंतव्य तक जाने की सलाह दी गई है. इस दिन देश की सबसे प्रमुख संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा भी है जिसको लेकर अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में कोई दिक्कत ना हो इसका भी ख्याल रखा गया है.
राजधानी दिल्ली के यह रास्ते रहेंगे बंद
दिल्ली पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, मदर टैरेसा सेरेसेंट रोड, गोल चक्कर, तालकटोरा, बाबा खड़क सिंह मार्ग, गोल डाकखाना गोल चक्कर, अशोक रोड, गोल चक्कर पटेल चौक, गोल चक्कर विंडसर प्लेस, जनपथ, गोल चक्कर एमएलएनपी, अकबर रोड, गोल चक्कर गोल मेथी, अकबर रोड, गोल चक्कर जीकेपी, तीन मूर्ति मार्ग, गोलचक्कर तीन मूर्ति और मदर टैरेसा क्रीसेंट रोड पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. नई दिल्ली के इन इलाकों से सिर्फ पब्लिक ट्रांसपोर्ट, यूपीएससी परीक्षा के अभ्यार्थी, क्षेत्रीय निवासी, लेबल व पास लगे वाहन और आपातकालीन वाहनों को ही सिर्फ इन निर्धारित समय के दौरान प्रवेश दिया जाएगा.
दिल्ली पुलिस ने जनता से किया अनुरोध
दिल्ली पुलिस द्वारा लोगों से जारी एडवाइजरी में यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करने के लिए अनुरोध किया है. दिनांक 28 मई को राजधानी दिल्ली में कई वीवीआईपी और गणमान्य लोग नए संसद भवन के उद्घाटन में शामिल होंगे. उनके आवागमन और सुरक्षा में कोई चूक ना हो इसको देखते हुए निर्धारित समय सुबह 5:30 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक लोगों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है. इसके अलावा दिल्ली दिल्ली पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को अपडेट किया जाएगा, जिसमें फेसबुक, ट्विटर हैंडल,दिल्ली पुलिस की वेबसाइट अन्य प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपडेट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- DMRC ने UPSC परीक्षार्थियों को दी बड़ी राहत, फेज तीन के कॉरिडोर पर रविवार सुबह 6 बजे से चलेगी मेट्रो