Delhi News: यौन-उत्पीड़न के आरोपों में भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे पहलवानों को महीने भर से ज्यादा का वक़्त हो चुका है. इस बीच देश भर से प्रदर्शनकारी पहलावनों को समर्थन मिल रहा है. कई राजनीतिक दलों के साथ किसान यूनियन और खाप पंचायत भी आगे आकर पहलावनों का समर्थन कर रही है. उत्तर भारत की सबसे बड़ी खाप पंचायत पालम 360 गांव के प्रधान पहलावनों के समर्थन में कई बार पंचायत बुला चुके हैं और गुरुवार (25 मई) को जींद के खड़खड़ टोल में फिर से पंचायत बुलाई गई. इसमें आगामी 28 मई को नई संसद के सामने महापंचायत को लेकर रणनीतियों पर चर्चा की गई.
महापंचायत में महिलाओं और युवाओं से शामिल होने का आह्वान
पंचायत के बाद बहादुरगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पालम 360 के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने महिलाओं और युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि सर्व खाप की पंचायत में लिए गए फैसले के अनुसार 28 मई को नई संसद भवन के सामने महिलाओं और युवाओं की महापंचायत में लाखों की संख्या में पहुंचने की अपील की. सोलंकी ने अधिकार के लिए आवाज बुलंद करते हुए महिला पहलवानों को न्याय दिलवाने में आगे आने की अपील की.
Delhi: शरद पवार का 'पावर' मिलने के बाद CM केजरीवाल बोले- 'अगर सभी गैर BJP दल एकजुट हो जाएं तो...'
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम सरकार और दिल्ली पुलिस से अपील करते हैं कि किसी भी साथी को बॉर्डर और दिल्ली के अंदर महापंचायत में आने से न रोका जाए. पिछले 31 दिनों से शांतिपूर्ण तरीके से हम आंदोलन चला रहे हैं और शांतिपूर्ण तरीके से ही महापंचायत करेंगे. पुलिस प्रशासन और सरकार द्वारा किसी को रोके जाने से माहौल खराब होने के लिए सरकार और पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगा. उन्होंने किसान संगठनों से भी आह्वान किया कि किसान आंदोलन की तर्ज पर इस महा पंचायत को भारी संख्या में समर्थन करने पहुंचे और महिला पहलवानों को उनका हक दिलवाने में सहयोग करें, जिससे देश के मान-सम्मान को बढ़ाने वाली महिला पहलवानों को भविष्य में इस प्रकार के किसी शोषण का शिकार न होना पड़े.
'महामहिम राष्ट्रपति को भी महापंचायत का न्योता'
सोलंकी ने कहा कि नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में बेशक महामहिम राष्ट्रपति को शामिल होने का न्यौता नहीं मिला हो लेकिन खाप पंचायत और देश की 70 करोड़ महिलाओं की तरफ से हम उन्हें इस महापंचायत में आने के लिए आमंत्रित करते हैं ताकि पहलवानों को हौंसला बढ़े और उन्हें शीघ्र न्याय दिलाया जा सके. इस मौके पर सिवाच खाप की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष देविका सिवाच, सोनीपत 360 के प्रधान राजेंद्र खत्री, झाड़सा 360 के प्रधान महेंद्र ठाकरान, एसकेएम की सदस्य डॉ. सिक्किम श्योकंद, हरीश गुर्जर राष्ट्रीय प्रवक्ता किसान यूनियन, वीरेंद्र हुड्डा महासचिव किसान यूनियन, सतीश सरोहा प्रधान सरोहा खाप, वीरेंद्र आर्य बजरंग पहलवान के कोच, बुढाणिया खाप के अध्यक्ष हरपाल सिंह बुढाणिया, धर्मबीर ठोलेदार, वार्ड 13 से पार्षद मोहित राठी आदि मौजूद रहे.