Delhi News: दिल्ली की राजनीति में एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नए संसद भवन देश को सौंपने की प्रक्रिया में हवन-पूजन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने भड़काऊ बयान देकर कम से कम बीजेपी नेताओं को उकसाने का काम किया है. उन्होंने रविवार को ट्वीट कर कहा है कि एक शहंशाह ने ताजमहल में मुमताज को दफनाया था और पूरी दुनिया देखने आती है।आज एक शहंशाह ने संविधान दफना दिया है. अब लोग तो इसे देखने आएंगे ही. 


सौरभ भारद्वाज के ट्वीट में क्या है?


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन करने और सेंगोल को स्थापित करने के तुरंत बाद दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उन पर तंज कसते हुए कहा कि संसद का मतलब है प्रजातांत्रिक मूल्य, संसद का मतलब है संविधान सर्वोपरि, संसद का मतलब है बोलने की आजादी और संसद का मतलब है सरकार की जवाबदेही. इसके उलट, उन्होंने कहा कि मुगल काल में एक शहंशाह ने ताजमहल में मुमताज को दफनाया था और पूरी दुनिया देखने आती है। आज एक शहंशाह ने संविधान भारतीय को दफना दिया है. इसे भी लोग देखने तो आएंगे ही. 



दिल्ली सरकार के मंत्री का आपत्तिजनक बयान


बता दें कि जब से सौरभ भारद्वाज दिल्ली सरकार में मंत्री बने हैं वो पहले से ज्यादा आक्रामक हो गए हैं. दिल्ली में अफसरों का ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद वह अधिकारियों से गलत आचरण को लेकर सुर्खियों में रहे. अब उन्होंने नए संसद भवन का पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन करने पर आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने अपने ताजा ट्वीट में पीएम का नाम लिए बगैर कहा है कि एक शहंशाह ने संविधान का दफना दिया है. 


यह भी पढ़ें:  Wrestlers Protest Today: 'महिला पहलवानों के प्रदर्शन पर... की चुप्पी से हैरान', मनीष सिसोदिया का आरोप- ऐसा लगता मानो ये Pakistan से आई हैं