MP: ज्योतिरादित्य सिंधिया से जुड़े विवाद में नया मोड़, प्रदेश अध्यक्ष को देनी पड़ी सफाई, डैमेज कंट्रोल में जुटी BJP
MP News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से जुड़े विवाद मामले में BJP आलाकमान के कहने के बाद प्रदेश संगठन में खलबली मची है. वीडी शर्मा ने बयान जारी कर सिंधिया को सम्मानित नेता बताया है.
MP Latest News: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को विजयपुर विधानसभा उपचुनाव 2024 में मिली हार के बाद पार्टी नेताओं के बीच खलबली मची है. दरअसल, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की भूमिका को लेकर प्रदेश संगठन द्वारा दिया गया बयान अब पूरी पार्टी पर भारी पड़ता नजर आ रहा है. पार्टी की प्रदेश इकाई पूरी तरह से इस मामले में बैकफुट पर दिखाई दे रही है.
एमपी बीजेपी की नौबत तो यहां तक आ पहुंची कि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को खुद सामने आकर इस मसले पर बयान जारी करना पड़ा है. एमपी बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सिंधिया को पार्टी का वरिष्ठ नेता और सम्मानित मंत्री बताया है. सूत्रों की मानें तो हाईकमान ने प्रदेश संगठन को कड़ी फटकार लगाई है.
वीडी शर्मा की कार्यकर्ताओं को नसीहत
मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति में लिखा, "आधारहीन और भ्रामक विषयों पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया व टिप्पणी न करें. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता व सम्मानित नेता हैं. जनसंघ से भारतीय जनता पार्टी तक सिंधिया परिवार का पारिवारिक नाता है. उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि विजयपुर विधानसभा चुनाव के संदर्भ में कांग्रेस भ्रामक एवं निराधार खबरें प्रायोजित कर रही है."
क्या कहा था सिंधिया ने?
विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी एवं मंत्री रामनिवास रावत की हार के बाद केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा प्रचार न किए जाने का मुद्दा प्रदेश की सियासत में गर्मा गया था. जिस पर सिंधिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया था कि यदि मुझे प्रचार के लिए बुलाया जाता तो मैं वहां जरूर जाता.
इसके बाद पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने मीडिया में बयान जारी करते हुए कहा था कि पार्टी ने सिंधिया को प्रचार के लिए विजयपुर आमंत्रित किया था, लेकिन वे अपनी व्यस्तता के चलते वहां नहीं गए. अब इसी मसले पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को बयान जारी करना पड़ा.