(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Borewell घटना में नया मोड़, आतिशी बोलीं- 'रूम का ताला तोड़ने वाला कौन, पुलिस जांच से...'
Delhi Borewell News: दिल्ली बोरवेल एक्सीडेंट स्थल का दौरा करने के बाद आतिशी (Atishi) ने कहा कि बोरबेल का रूम लॉक्ड था, उसे किसने तोड़ा? यह उसी का काम है, जिसने वारदात को अंजाम दिया.
Delhi Borewell Accident Updates: पश्चिमी दिल्ली के केशोपुर (Keshopur) मंडी स्थित दिल्ली जल बोर्ड के बोरवेल (Delhi Borewell Accident) में एक व्यक्ति के गिरने का मामला सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी का सियासी पारा एक बार फिर गरमा गया है. बीजेपी ने इस मामले में हमलावर रुख अख्तियार कर लिया है. इस बीच दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी (Atishi) घटनास्थल यानी केशोपुर पहुंची. उन्होंने बचाव कार्य में जुटे अधिकारियों और विभागीय अधिकारियों के साथ मौके का मुआयना किया.
घटनास्थल का मुआयना करने के बाद आतिशी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में बताया कि केशोपुर मंडी इलाके में एक व्यक्ति के 40 फीट गहरे दिल्ली जल बोर्ड के बोरवेल में गिर गया. इससे आगे उन्होंने कहा, “बोरवेल एक बंद कमरे के अंदर था. उसे ठीक से बंद कर दिया गया था. इसलिए, जो भी अंदर घुसा, उसने ताला तोड़ा और फिर अंदर गया. जो शख्स अंदर गिरा है, वो कोई बच्चा नहीं बल्कि 18 साल का या उससे भी ज्यादा उम्र का आदमी है.'
VIDEO | Here’s what Delhi Minister Aitishi (@AtishiAAP) said on a person falling into a 40-ft-deep borewell in Keshopur Mandi area.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 10, 2024
“Borewell was inside a closed room which was properly locked. So, whoever entered inside, broke the lock and then entered. And the person who has… pic.twitter.com/eKy1JFb2HF
ताला किसने तोड़ा?
अब सवाल यह है कि डीजेबी ट्यूबवेल के बने रूम का ताला किसने तोड़ा? यह काम उसी का है, जिसने इस वारदात को अंजाम दिया. अब सवाल यह है कि वारदात को अंजाम किसने दिया? उन्होंने कहा- 'इस बात का खुलासा पुलिस जांच से ही संभव है.' इससे पहले दिल्ली की मंत्री आतिशी उस स्थान पर पहुंचीं थी, जहां आज सुबह केशोपुर मंडी के पास दिल्ली जल बोर्ड संयंत्र के अंदर एक व्यक्ति 40 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया था. उसे बचाने के लिए ऑपरेशन सुबह से चल रहा है.