Satish Kaushik डेथ केस में नया मोड़, फार्महाउस मालिक की पत्नी ने लगाया साजिश का आरोप, अब दिल्ली पुलिस करेगी पूछताछ
Satish Kaushik Murder: फार्महाउस मालिक की अलग रह रही पत्नी का दावा है कि मेरे पति ने कहा था कि वह कौशिक (Satish Kaushik) से छुटकारा पाने की योजना बना रहे हैं।
![Satish Kaushik डेथ केस में नया मोड़, फार्महाउस मालिक की पत्नी ने लगाया साजिश का आरोप, अब दिल्ली पुलिस करेगी पूछताछ New twist in Satish Kaushik death case farmhouse owner wife said delhi Police my husband plotted to kill film actor Satish Kaushik डेथ केस में नया मोड़, फार्महाउस मालिक की पत्नी ने लगाया साजिश का आरोप, अब दिल्ली पुलिस करेगी पूछताछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/13/fc4415013bbf02049e57997653091d601678678379010645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Police Probe Satish Kaushik Murder Case: दिल्ली पुलिस ने रविवार को कहा कि वह उस फार्महाउस के मालिक की अलग रह रही पत्नी से पूछताछ करेगी, जहां अभिनेता-फिल्म निर्माता सतीश कौशिक ने अपनी मौत से एक दिन पहले पार्टी में हिस्सा लिया था. फार्महाउस के मालिक की पत्नी ने आरोप लगाया कि उसका पति फिल्म निर्माता सतीश कौशिक से छुटकारा पाने की योजना बना रहा था.
दिल्ली पुलिस आयुक्त को संबोधित एक शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने कौशिक से 15 करोड़ रुपये उधार लिए थे और इसे वापस नहीं करना चाहता था. दिल्ली पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि महिला द्वारा लगाए गए धोखाधड़ी के आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है. दिल्ली पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, “दक्षिण पश्चिम जिले के एक निरीक्षक स्तर के अधिकारी को मामले की जांच करने के लिए कहा गया है. महिला को पूछताछ के लिए बुलाकर उसके बयान दर्ज किए जाएंगे.”
कौशिक से छुटकारा पाने की थी योजना
दिल्ली पुलिस द्वारा अभिनेता की मौत में किसी भी तरह की साजिश से इनकार किए जाने के एक दिन बाद यह घटनाक्रम हुआ है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि मौत का प्रारंभिक कारण दिल का दौरा पड़ना है और मौत का कारण स्वाभाविक प्रतीत होता है. वहीं, फार्म हाउस की मालिक की पत्नी का ने दावा किया है कि उसके पति ने उसे कौशिक से मिलवाया था. उसने कहा कि 23 अगस्त, 2022 को अभिनेता दुबई में उनसे मिले थे और उसके पति से 15 करोड़ रुपये वापस मांगे. उसने अपनी शिकायत में कहा कि? “मैं ‘ड्राइंग रूम’ में मौजूद थी, जहां कौशिक और मेरे पति में बहस हुई. मेरे पति ने कौशिक से वादा किया कि वह जल्द ही पैसे चुका देंगे. जब मैंने अपने पति से पूछा, तो उन्होंने दावा किया कि कोविड महामारी के दौरान उन्होंने कौशिक की रकम गंवा दी. मेरे पति ने यह भी कहा कि वह कौशिक से छुटकारा पाने की योजना बना रहे हैं.” बता दें 66 वर्षीय सतीश कोशिक का गुरुवार यानी नौ मार्च के तड़के गुरुग्राम के एक अस्पताल ले जाते वक्त दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. तभी से दिल्ली पुलिस कौशिक की मौत की घटना से गंभीरता से ले रही है.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली में इस साल टूटा गर्मी का हर रिकॉर्ड, 34.1 डिग्री पहुंचा तापमान, आज भी राहत के आसार नहीं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)