Delhi News: बीते दो हफ्तों से भारतीय पहलवानों का WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन लगातार जारी है. इस प्रदर्शन को लेकर भारतीय पहलवानों को देश के नामचीन हस्तियों, राजनीतिक दलों के साथ-साथ किसानों का भी भारी संख्या में समर्थन मिल रहा है. 


बीते दिनों देर रात दिल्ली पुलिस से भारतीय पहलवानों के झड़प के बाद न केवल भारतीय किसान यूनियन ने बैठक कर इस आंदोलन को गति देने की रणनीति बनाई है, बल्कि आज हरियाणा राजस्थान व दिल्ली से सटे दूसरे राज्यों से भारी संख्या में खाप पंचायत के नेता और किसान संगठन से जुड़े किसान पहुंच रहे हैं. इसको देखते हुए दिल्ली सीमा से लेकर जंतर-मंतर तक सुरक्षा व्यवस्था और सुरक्षाबलों की तैनाती को बढ़ा दिया गया है. साथ ही बड़ी गाड़ियों की सघन चेकिंग के बाद ही उन्हें दिल्ली सीमा में प्रवेश करने की इजाजत दी जा रही है.


झड़प के बाद आंदोलन ने लिया नया मोड़


3 मई को जंतर मंतर पर भारतीय पहलवानों के प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस से झड़प के बाद इस आंदोलन ने नया मोड़ ले लिया है. न केवल देश भर के राजनीतिक दलों का उनको समर्थन मिला है बल्कि भारतीय पहलवानों के आवाहन के बाद भारतीय किसान यूनियन सहित कई किसानों ने खुले तौर पर पहलवानों को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान सिंह ने बताया था कि, 'आपातकाल बैठक के दौरान हम इस प्रदर्शन में अपनी भूमिका से जुड़े रणनीति को तय करेंगे. अपनी बेटियों को न्याय दिलाने के लिए हम उनके साथ हैं और किसी प्रकार का मनमानी हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. भारतीय पहलवानों द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार ही हम शांतिपूर्ण तरीके से इस प्रदर्शन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे.'


जंतर मंतर से लेकर दिल्ली बॉर्डर तक सुरक्षा


मिली जानकारी के अनुसार, जंतर-मंतर पर 2 हफ्ते से प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में आसपास के राज्यों से खाप पंचायत के नेता व  किसान संगठन से जुड़े भारी संख्या में लोग पहुंच सकते हैं. इसको देखते हुए दिल्ली सीमा के चेकिंग व्यवस्था से लेकर दिल्ली के जंतर मंतर की आसपास की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के आसपास  RAF, CRPF और दिल्ली पुलिस के जवानों की तैनाती को बढ़ा दिया गया है. साथ ही दिल्ली सीमा में प्रवेश करने वाली गाड़ियों की चेकिंग को भी सख्त किया गया है. अब देखना होगा कि आज होने वाले महापंचायत में खाप पंचायत के नेता और भारतीय पहलवानों द्वारा क्या महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाते हैं.


ये भी पढ़ें:-