New Year 2022 Celebration: क्या दिल्ली में बैन है न्यू ईयर पार्टी? क्या हैं गाइडलाइंस, जान लीजिए अभी, नहीं तो हो सकती है परेशानी
New Year 2022 Celebration: अगर आप भी कल यानि 31 दिसंबर और न्यू ईयर की पार्टी के मूड में हैं और दोस्तों के साथ बाहर जाने का प्लान कर रहे हैं तो इस खबर जरूर पढ़ें.
New Year 2022 Celebration: ऐसे में यदि आप भी कल न्यू ईयर की पार्टी करना चाहते हैं और शनिवार को नये साल के मौके पर फैमिली या दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने या पार्टी करने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. 10 प्वाइंट्स में एक बार जरूर जान लें कि दिल्ली में आप कहां-कहां जा सकते हैं और कितनी छूट के साथ पार्टी इंजॉय कर सकते हैं.
1- दिल्ली में येलो अलर्ट जारी है. हालांकि अलग से वीकेंड कर्फ्यू तो लागू नहीं है लेकिन नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक लागू हैं. ऐसे में यदि आप बाहर हैं तो रात 10 बजे के पहले आपको अपनी पार्टी खत्म करनी होगी.
2- दिल्ली में रेस्टोरेंट और बार खुले हुए हैं, लेकिन ये भी रात 10 बजे के बाद बंद हो जाएंगे. यहां लोगों की एंट्री की 50 फीसदी सीमा तय कर दी गई है. ये सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक खुले रहेंगे.
3- दोस्तों के घर जाने और निजी तौर पर इकट्ठा होने पर कोई पाबंदी नहीं है लेकिन रात 10 बजे से दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लागू हो जाएगी. इसलिए आपको रात 10 बजे के पहले लौटना होगा.
4- पार्कों में पिकनिक मनाने पर पाबंदी लागू है. पार्क में टहलने के अलावा जॉगिंग के लिए जा सकते हैं.
स्मारक और ऐतिहासिक स्थल खुले हैं लेकिन यहां आपको मास्क, सामाजिक दूरी समेत अन्य कोविड नियमों का सख्ती से पालन करना होगा.
5- नाइट कर्फ्यू की वजह से रात 10 बजे के बाद गैर जरूरी आवाजाही पर रोक है.
6- 50 फीसदी क्षमता के साथ मेट्रो ट्रेन की सुविधा है. फिलहाल येलो अलर्ट जारी है, पॉजिटिविटी रेट ज्यादा होने पर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया जा सकता है. ऐसे में मेट्रो सेवाएं बंद भी की जा सकती हैं.
7- ऑड ईवन बेस पर मॉल्स सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुले रहेंगे.
8-एंटरटेनमेंट पार्क, अम्यूजमेंट पार्क और वाटर पार्क बंद हैं.
9- दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट तेजी से बढ़ रही है, यदि कोरोना पॉजिटिविटी की दर ऐसी ही रही तो ऑरेंज और फिर रेड भी लागू की जा सकती है.
10- दिल्ली में जिम, धार्मिक स्थल, बैंक्वेट हॉल, स्कूल और सिनेमाघर बंद कर दिये गए हैं.
इसे भी पढ़ें :
Welcome 2022: घर पर इस तरह करें नये साल का स्वागत, इन टिप्स को फॉलो करके बनाएं न्यू ईयर को खास