New Year 2022 Celebration Restrictions: कोरोना और इसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के कई राज्यों में नए साल से पहले नाइट कर्फ्यू और अन्य प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. दरअसल देश में अब तक ओमिक्रॉन के 781 मामले सामने आए हैं, जिनमें दिल्ली में सबसे ज्यादा 238 केस मिले हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में 167 मामले मिल चुके हैं. इसे देखते हुए देश के 8 राज्यों में नाइट कर्फ्यू और अन्य तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं. सबसे ज्यादा सख्त प्रतिबंध दिल्ली में लगाया गया है. आइये जानते हैं कि किन-किन राज्यों में क्या प्रतिबंधित किया गया है.
दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली में 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है. यहां रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है. इसके अलावा, रेस्तरां, बार और सार्वजनिक परिवहन को 50% बैठने की क्षमता के साथ ही चलाने की अनुमति है. वहीं सिनेमा हॉल, जिम आदि को बंद कर दिया गया है.
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र सरकार ने भी सार्वजनिक स्थानों पर रात 9 बजे से सुबह 6 बजे के बीच पांच से अधिक व्यक्तियों के जमा होने पर रोक लगा दी है. वहीं 50% क्षमता के साथ रेस्तरां को चलाने की अनुमति दी गई है. दूसरी तरफ मुंबई नगर निगम ने शहर में किसी भी बंद या खुली जगह में नए साल के जश्न के कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
कर्नाटक
कर्नाटक ने रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए 10 दिन का नाइट कर्फ्यू लगाया है. इसके अलावा, कर्नाटक सरकार ने पब, रेस्तरां और होटलों में नए साल के जश्न पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं राज्य सरकार ने बाहरी जगहों पर डीजे के साथ जश्न मनाने वालों के लिए नए साल की पार्टियों और समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया है. हालांकि, पब और क्लबों को 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक 50% बैठने की क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दी गई है.
केरल
केरल ने रात के समय नए साल के जश्न पर प्रतिबंध लगा दिया है. पब, रेस्तरां, बार 60% बैठने की क्षमता के साथ चलाने की परमिशन है.
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.
गुजरात
गुजरात सरकार ने आठ शहरों में नाइट कर्फ्यू को दो घंटे के लिए बढ़ा दिया है. अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, जूनागढ़, जामनगर, भावनगर और गांधीनगर में रात 1 बजे से सुबह 5 बजे के बजाय रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए कर्फ्यू लागू रहेगा.
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है.
ओड़िशा
ओड़िशा सरकार ने 2 जनवरी 2022 तक, नए साल के जश्न पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. राज्य ने होटल, क्लब, रेस्तरां, पार्क, कन्वेंशन हॉल और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर नए साल पर रात के जश्न पर प्रतिबंध लगा दिया है.
ये भी पढ़ें-
Omicron: WHO की चीफ साइंटिस्ट का दावा- ओमिक्रोन के खिलाफ टीके काफी कारगर, जिन लोगों ने नहीं लगवाया वो फौरन लगवाएं वैक्सीन