Happy New Year 2022: साल 2022 आने में अब सिर्फ दो दिन ही बचे हैं. ऐसे में जहां एक ओर बाजारों में भीड़ देगी, लेकिन नए साल की पार्टी को लेकर लोगों और पार्टी ऑर्गेनाइज करने वालों की उत्सुकता जरूर कम हो गई है. दिल्ली-एनसीआर को पार्टी करने वालों का पसंदीदा डेस्टिनेशन माना जाता है, लेकिन इस बार पार्टी के रंग फीके नजर आने वाले हैं. यही वजह है कि गौतम बुद्ध नगर जिले में अब तक आबकारी विभाग को शराब परोसने के लाइसेंस की परमिशन के लिए एक भी आवदेन नहीं मिला है.


नए साल के जश्न को लेकर नोएडा के एक निजी बार के मालिक ने बताया कि नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है, इसलिए वो 10:30 बजे तक पार्टी बंद कर देते हैं. वहीं शराब परसोने की परमिशन को लेकर उनका कहना था कि नए साल का जश्न रात में ही मनाया जाता है और दिन में लोग बार और क्लब नहीं जाते हैं. इस मामले में आबकारी विभाग के अधिकारी ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि अमूमन हर साल नए साल के जश्न से पहले उनके पास शराब परोसने के लाइसेंस के लिए आवेदन आना शुरू हो जाता है लेकिन इस बार अबतक आवेदन नहीं आया है.


नए साल को लेकर पुलिस भी तैयार


वहीं उन्होंने ये भी बताया कि जो बार लीगल तौर पर शराब की बिक्री करते हैं, उन्हें परमिशन लेने की जरूरत नहीं होती है. नए साल के जश्न और बढ़ते ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए जिले में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. नए साल पर किसी भी तरह की कोई लापरवाही न हो, इसके लिए पुलिस भी तैयारी कर रही है. पुलिस की तैयारी को लेकर नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि लोगों से नाइट कर्फ्यू का पालन करवाया जाएगा. अगर इस बीच किसी ने नाइट कर्फ्यू लगने के बाद भी अपनी दुकान खोली तो उसपर आईपीसी की धारा 188 और कोविड एक्ट के नियमों को तोड़ने के तहत एक्शन लिया जाएगा.


गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के 28 नए मामले आए सामने


उन्होंने बताया कि कोई भी बार और क्लब अगर बिना परमिशन के शराब परोसता पाया जाता है तो उसे तत्काल प्रभाव से बंद करवा दिया जाएगा, साथ ही उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस बीच गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना के मामले बढ़ गए हैं. बीते दिन जारी हुए आंकड़ों के हिसाब से जिले में 28 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जो कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा थे.


ये भी पढ़ें-


Covid-19 Vaccination: 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए क्या है वैक्सीनेशन नियम और कैसे करें स्लॉट बुक, जानिए यहां


Delhi Crime: गर्लफ्रेंड को हिल स्टेशन घुमाने के लिए शख्स ने लूट की घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार