Delhi News: नव वर्ष के पहले दिन दिल्ली (Delhi) के प्रमुख स्थलों पर लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. इस मौके पर दिल्ली के गुरुद्वारों में लोगों की लंबी कतार देखी जा रही हैं. दिल्ली के प्रसिद्ध गुरुद्वारा बंगला साहिब (Bangla Sahib Gurdwara) पर भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. इस भीड़ की वजह से यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है. भीड़ को नियंत्रित करने और सड़कों को जाम मुक्त करने में ट्रैफिक पुलिस को भारी दिक्कत आ रही है.


दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारे में उमड़ी भारी भीड़
आज नए साल के प्रथम दिन दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारे में सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है. गुरुद्वारा पहुंचे सत्येंद्र ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान बताया कि परिवार के साथ हम नए वर्ष का स्वागत कर रहे हैं. हमारी इच्छा थी कि गुरुद्वारे में मत्था टेक कर इस नए वर्ष की शुरुआत करें इसलिए पूरे हर्षोल्लास के साथ बंगला साहिब गुरुद्वारा पहुंचे हैं. इस वर्ष हमारा देश नई ऊंचाइयों को प्राप्त करे ऐसी हम सभी कामना करते हैं.


राजधानी के कई इलाकों में भीषण जाम जैसी स्थिति
नए साल के अवसर पर दिल्ली के इंडिया गेट, राजीव चौक, कनॉट प्लेस, अक्षरधाम मंदिर और अन्य प्रमुख स्थलों पर लोग भारी संख्या में पहुंच रहे हैं और पूरे हर्षोल्लास व नए संकल्प के साथ साल के प्रथम दिन जश्न मना रहे हैं. दिल्ली के कई इलाकों में जाम जैसी स्थिति भी देखी जा रही है. भीड़ को नियंत्रित करने और सड़क को जाम मुक्त करने के लिए प्रशासन को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है. माना यह भी जा रहा है कि रात में दिल्ली की सड़कों और इन प्रमुख स्थलों पर भीड़ में और ज्यादा वृद्धि हो सकती है.


यह भी पढ़ें: Delhi Girl Dragged Case: खौफनाक! टक्कर के बाद लड़की को गाड़ी से 8 किमी तक घसीटा गया, महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को भेजा समन