New Year 2024: दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी में 'बॉलीवुड का तड़का', खींच रहा सोशल मीडिया पर ध्यान
Delhi Police Advisory: दिल्ली पुलिस ने नववर्ष से एक दिन पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है और दिल्ली के लोगों से अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए इस दिशानिर्देश का पालन करें.
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने रविवार को एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरीं. बॉलीवुड फिल्मों के नाम और डायलॉग के साथ लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करता हुआ पोस्ट डाला. सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म 'एक्स' का इस्तेमाल करते हुए, पुलिस विभाग ने रचनात्मक रूप से दिल्ली की जनता से 2024 में परिवर्तन का जिम्मेदारी से आनंद लेने की अपील की.
एडवाइजरी को सिनेमाई तरीके से लिखा गया है. दिल्ली पुलिस की पोस्ट में लिखा गया है, ''नए साल की पूर्व संध्या पर 'मस्त में रहने का', लेकिन 'जरा हटके जरा बचके', अगर 'एनिमल' बनकर 'बवाल' या 'नॉनस्टॉप धमाल' मचाया तो कहीं ऐसा ना हो 2024 का पहला दिन 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' के बजाय 'इंडियन पुलिस फोर्स' के साथ मनाना पड़े.''
फिल्मी नामों के बहाने कर रही जागरूक
बॉलीवुड फिल्म के नाम और डायलॉग का इस्तेमाल करते हुए रोड सेफ्टी के प्रति जागरूक किया गया है. एक अन्य पोस्ट में दिल्ली पुलिस ने लिखा, ''सैम बहादुरी इसी में है कि सुरक्षा को भगवान भरोसे मत रखो, आख़िरकार, आप भी किसी का भाई, किसी की जान हो!" बता दें कि 'सैम बहादुर', 'किसी का भाई, किसी की जान', 'एनमिल', 'जरा हटके जरा बचके' और 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' हिंदी फिल्मों के नाम हैं.
ट्रैफिक उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
वहीं, एक अन्य पोस्ट में ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करने की अपील करते हुए रैश ड्राइविंग, ड्रंक एंड ड्राइवर और ट्रैफिक उल्लंघन को लेकर जागरूक किया गया है. यह चेतावनी दी गई है कि अगर नियमों का उल्लंघन किया गया तो लॉकअप की हवा खानी पड़ सकती है.
10 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती
इस बीच, कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए शहर भर में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है. शराब पीकर गाड़ी चलाने सहित वाहनों पर निगरानी रखने और जांच करने के लिए रविवार शाम को विशेष पिकेट लगाए जाएंगे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शहर भर में दो पालियों में 10,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें- New Year 2024: नए साल पर विदेशी सैलानियों से भर रहे दिल्ली के होटल, किराए पर दी जा रही भारी छूट