New Year 2024: कनाट प्लेस और आसपास के इलाकों में नये साल के जश्न को देखते दिल्ली मेट्रो रेल निगम ( Delhi Metro Rail corporation) ने एक एडवाइजरी जारी की है. ​डीएमआरसी प्रबंधन ने एडवाइजरी में बताया है कि नये साल के जश्न को देखते हुए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन (Rajiv Chowk Metro Statio) पर 31 दिसंबर की रात नौ बजे के बाद किसी को बाहर जाने की इजाजत नहीं मिलेगी. जो लोग राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर उतरकर बाहर जाना चाहते हैं, वो इस सुविधा का लाभ कल रात नौ बजे तक ही उठा पाएंगे. 


सुरक्षा के मद्देनजर उठाया ये कदम 


दिल्ली मेट्रो ने अपने पोस्ट एक्स में बताया है कि पुलिस अधिकारियों द्वारा सलाह दी गई है, नए साल (New Year 2024) की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर 2023 पर भीड़भाड़ को कम करने के लिए, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे के बाद लोगों को मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की इजाजत न दी जाए.  हालांकि, 31 दिसंबर को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन रवाना होने तक यात्रियों को प्रवेश की अनुमति होगी. मेट्रो प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध की है कि वे एडवाइजरी के मुताबिक अपनी यात्रा की योजना बनाएं. दिल्ली मेट्रो रेल प्रबंधन के मुताबिक अन्य मेट्रो नेटवर्क व स्टेशन पर मेट्रो सेवाएं नियमित समय सारिणी के अनुसार उपलब्ध रहेंगी. 



ये है वजह 


बता दें कि नये साल पर जश्न मनाने के लिए हर साल भारी संख्या में लोग कनाट प्लेस पहुंचते हैं. राजीव चौक मेट्रो स्टेशन कनाट प्लेस सर्कल में ही स्थित है. यहां से दिल्ली मेट्रो की सबसे व्यस्त लाइन येलो और ब्ल्यू लाइन गुजरती है. एयरपोर्ट मेट्रो लाइन भी इधर से गुजरती है. हालांकि, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर उसका स्टॉपेज न हीं हैं. यही वजह है कि नौ बजे के बाद भीड़ को नियंत्रित करने के मकसद से दिल्ली मेट्रो ने कल रात नौ बजे के बाद यात्रियों की एग्जिट पर रोक लगा दी है. 


Delhi Meerut RRTS: मेरठ साउथ तक नमो भारत ट्रेन का ट्रायल रन शुरू, चुनाव से पहले रैपिड रेल को स्पोर्ट्स सिटी दौड़ाने की तैयारी!