Happy News Year 2022: साल के आगाज़ से पहले ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों ने नए साल 2022 की सेलिब्रेशन को लेकर सरकारों को कड़े प्रतिबंध लगाने पर मजबूर कर दिए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों ने नए साल की सारी रौनक फीकी कर दी है. अगर आप राजधानी या उसके आस-पास के इलाकों में रहते हैं और इस नए साल को लेकर अगर आप कोई प्लानिंग कर रहे हैं तो जरा रुकिए, क्योंकि आपको होने वाली असुविधा के लिए कोरोना को कोई ख़ेद नहीं है. इससे पहले कि आप आने वाले साल के स्वागत कि तैयारियों के लिए प्लान बनाएं, एक नज़र दिल्ली और एनसीआर में नए साल पर जारी की गई गाइडलाइंस पर भी डालना जरूरी है.
दिल्ली में क्या-क्या हैं सरकारी गाइडलाइंस (New Year 2022 Celebration Guidelines in Delhi)
- दिल्ली में कोरोना की मार को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर न्यू ईयर और क्रिसमस सेलिब्रेशन बैन हैं. सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखने के लिए शहर में कहीं भी भीड़ इकट्ठा न होने देने की हिदायत दी गई है.
- दिल्ली के बाजारों को अब ऑड-इवन के तहत खोला जा रहा है और सख्ती के साथ नो मास्क नो एंट्री का पालन करवाया जा रहा है.जो बिना मास्क के दुकानों में जाएंगे उन्हें सामान नहीं मिलेगा.
- दिल्ली में इस दौरान सिनेमा हॉल, मैरिज हॉल, स्पा, जिम, स्कूल और युनिवर्सिटी को फिलहाल अगले आदेश तक बंद रखा जाएगा.
- राजधानी में सभी सामाजिक, सांस्कृतिक,धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध है.
- रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है.
- अगर आप ईयर एंड की पार्टी करना भी चाहते हैं तो उसके लिए होटल और रेस्तरां सबसे सुरक्षित विकल्प हैं. दिल्ली में होटल और रेस्तरां को सुबह 8 बजे से रात के 10 बजे तक अपनी क्षमता के 50 प्रतिशत के साथ काम करने की अनुमति दी गई है. वहीं बार भी दोपहर 12 बजे से रात के 10 बजे तक अपनी आधी सीटिंग़ कैपेसिटी के साथ खोले जा सकते हैं.
नोएडा और गाजियाबाद में भी लागू किए गए कड़े प्रतिबंध (New Year 2022 Celebration Guidelines in Noida)
- नोएडा प्रशासन ने एक दिसंबर से लगाए गए धारा 144 को नए साल तक के लिए बढ़ा दिया है. प्रशासन ने इसकी घोषणा 25 दिसंबर को ही कर दी थी.
- नए साल पर किसी भी कार्यक्रम के आयोजन को लेकर प्रशासन को पहले से सूचना देनी होगी और अनुमति मिलने के बाद ही किसी प्रकार का आयोजन किया जा सकेगा.
- वहीं गाजियबाद की बात करें तो यहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, केवल गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में ही इस महीने के कुल एक्टिव केस का 34.87 प्रतिशत हिस्सा है. अभी फिलहाल गाजियाबाद में नाइट कर्फ्यू लागू है.
गुरुग्राम और फरीदबाद में भी न्यू ईयर से पहले हाई अलर्ट पर है प्रशासन (New Year 2022 Celebration Guidelines Gurugram)
- गुरुग्राम में दिल्ली की तरह जश्न को लेकर कोई बैन नहीं है. लेकिन किसी भी कार्यक्रम में 200 से अधिक लोगों के जमा होने पर पाबंदी लगाई गई है.
- हर आयोजन क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य हैं जिससे कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की संख्या पर नज़र रखी जाएगी.
- कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाने के लिए पुलिस प्रशासन ने 3500 पुलिसकर्मियों को तैनात करने का फैसला किया है.
- शहर भर में 80 जगह और जिले के बॉर्डर पर 10 जगह नाके लगाकर चेकिंग करने का भी फैसला लिया गया है. वहीं गुरुग्राम के आरडब्लूए (Resident Welfare Associations) ने भी इस साल किसी प्रकार के बड़े कार्यक्रम न करने का फैसला किया है.
यह भी पढें