दिल्ली पुलिस ने नए साल पूर्व संध्या पर 4500 से ज्यादा चालान काटे. इसमें नशे की हालत में गाड़ी चलाने के 558 मामले भी शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि ये आंकड़े पिछले साल की तुलना में 34 फीसदी ज्यादा हैं. स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक) अजय चौधरी ने बताया कि नए साल के जश्न के दौरान किसी तरह की घातक दुर्घटना नहीं हुई.
क्या थे साल 2023, 2022, 2021, 2020 और 2019 के आंकड़े?
अजय चौधरी ने कहा कि नए साल की पूर्व संध्या पर ट्रैफिक के सुचारू संचालन के माकूल व्यवस्था की गई थी. राष्ट्रीय राजधानी में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. आंकड़ों के मुताबिक, 558 गाड़ी के चालान काटे गए जो नशे की हालत में चलाए जा रहे थे. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, साल 2023 में 416, 2022 में 318, 2021 में 25, 2020 में 19 और 2019 में 299 गाड़ियों के चालान जारी किए गए थे.
ट्रिपल राइडिंग के लिए 35 बाइक के चालान
एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक हेडक्वार्टर) सत्यवीर कटारा ने बताया कि मंगलवार को पूरी दिल्ली में विशेष अभियान चलाया गया. कुल 4583 गाड़ियों पर कार्रवाई की गई. इनमें गलत साइड के लिए 205, ट्रिपल राइडिंग के लिए 35 और बिना हेलमेट के 648 मामले शामिल हैं.
ट्रैफिक पुलिस ने तैनात की थी 88 टीमें
एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक जोन-2) दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि पुलिसकर्मियों को तैनात करने के अलावा, हमने शराब पीकर गाड़ी न चलाने के महत्व पर जोर देने, गाड़ियों और पैदल चलने वालों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न स्थानों पर कैरिकेचर लगाए. उन्होंने बताया कि पुलिस ने 1698 गलत तरीके से पार्किंग करने और टेंटेड ग्लास के लिए 106 गाड़ियों के चालान काटे गए. मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस की 88 टीमें लगाई गई थीं, जो ब्रेथ एनालाइजर के जरिए शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए जांच कर रहे थे.
2024 की पूर्व संध्या पर चार लोगों की हुई थी मौत
अधिकारियों ने बताया कि 2024 में नए साल की पूर्व संध्या पर सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हुई थी. वहीं 2025 के नए साल की पूर्व संध्या पर दुर्घटना में कोई मौत की सूचना नहीं मिली. अधिकारियों ने कहा कि खतरनाक ड्राइविंग, तेज और लापरवाही से ड्राइविंग और नशे में ड्राइविंग की घटनाओं को रोकने के लिए शहर में की गई विस्तृत यातायात व्यवस्था की वजह से ही कोई दुर्घटना नहीं घटी.
'तुम इसके लायक नहीं हो', सुसाइड से पहले पुनीत खुराना की पत्नी ने ऐसा क्या कहा? पढ़ें बातचीत