New Year Celebrations 2025: नए साल के जश्न को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पूरी तरह से तैयार है. अगर आप न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए घर से बाहर जा रहे हैं तो आपके लिए बेहद ही जरूरी खबर है. दिल्ली पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या पर ट्रैफिक व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए कई बदलाव किए हैं. इसके साथ ही डीएमआरसी की ओर से भी कुछ बदलावों के साथ एडवाइजरी जारी की गई है.


दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में नए साल की पूर्व संध्या पर होने वाली व्यवस्थाओं और प्रतिबंधों के संबंध में एक व्यापक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. कनॉट प्लेस, इंडिया गेट और हौज खास जैसे लोकप्रिय जगहों पर उत्सव जैसा माहौल है. ऐसे में दिल्ली पुलिस सुचारू ट्रैफिक फ्लो और पब्लिक सेफ्टी सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय है.


बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए 2500 कर्मियों की तैनाती


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से गाड़ियों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए लगभग 2,500 कर्मियों की तैनाती की गई है. नए साल की पूर्व संध्या पर नशे में गाड़ी चलाने वालों पर नजर रखने के लिए 250 टीमें बनाई गई हैं.


11 सीएपीएफ कंपनियों के साथ मोटरसाइकिल गश्ती टीम


इसके साथ ही 11 सीएपीएफ कंपनियों और 40 मोटरसाइकिल गश्ती टीमों के साथ-साथ इतनी ही संख्या में पैदल गश्ती टीमों को भी सेवा में लगाया गया . नए साल की पूर्व संध्या पर रात 8 बजे के बाद सेलिब्रेशन के समापन तक, आधी रात के बाद भी, कनॉट प्लेस और उसके आसपास ट्रैफिक नियंत्रण उपाय लागू रहेंगे.


दिल्ली के इन इलाकों में यातायात प्रतिबंध


राष्ट्रीय राजधानी के मंडी हाउस, बंगाली मार्केट और अन्य प्रमुख चौराहों जैसे कुछ प्वाइंट से आगे किसी भी गाड़ी को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी. केवल वैध पास वाले लोग ही कनॉट प्लेस के आंतरिक, मध्य या बाहरी सर्कल में प्रवेश कर सकते हैं. 






पार्किंग की खास व्यवस्था


सेंट्रल एरिया में पार्किंग सीमित होगी. 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर गोल डाक खाना, पटेल चौक और मंडी हाउस के पास पार्किंग के लिए खास व्यवस्था की गई है. अनअथॉराइज्ड रूप से पार्क की गई गाड़ियों को खींच लिया जाएगा और जुर्माना लगाया जाएगा.


नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वालों के लिए वैकल्पिक रूट सुझाए गए हैं- जैसे राम मनोहर लोहिया पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग और रानी झांसी रोड का उपयोग करना. पब्लिक ट्रांसपोर्ट यूजर्स को मेट्रो का उपयोग करने की सलाह दी गई है. भीड़भाड़ की आशंका को देखते हुए अधिकारियों ने यात्रियों को हज़रत निज़ामुद्दीन और प्रगति मैदान के बीच भैरों रोड या मथुरा रोड से बचने की सलाह दी है.


DMRC की क्या है एडवाइजरी?


दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने एक सर्कुलर जारी कर कहा कि भीड़भाड़ न हो यह सुनिश्चित करने के लिए रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर पांच और छह से एंट्री और एग्जिट बंद रहेगा. बाकी सभी गेट से सामान्य सेवा चालू रहेगी. इससे पहले किसी भी गेट से रात नौ बजे के बाद बाहर निकलने की अनुमति नहीं थी. लेकिन पुलिस की निर्देश के बाद दिल्ली मेट्रो ने अपने आदेश में संसोधन किया. 


ये भी पढ़ें:


Cyber Fraud: मोटे मुनाफे का लालच देकर 19 लाख की ठगी, 5 गिरफ्तार, चीन से जुड़े हैं ठगों के तार