Delhi News: राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके से एक नवजात को अस्पताल के टॉयेलट में छोड़कर जाने के मामला में खुलासा हुए है. टॉयेलट के कमोड में ही नवजात की मौत हो गई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू की थी. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में महिला और उसके लिव-इन पार्टनर को गिरफ्तार किया है. ये कपल ही बुद्ध विहार अस्पताल में नवजात को अस्पताल में फेंक कर फरार हो गया था. पुलिस का कहना है कि मामले में लिव-इन कपल के साथ उनके तीन साथी भी शामिल थे. जिसको लेकर जांच की जा रही है.
आरोपियों की हुई पहचान
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों की पहचान कर ली है. आरोपी महिला यूपी के रामपुर की रहने वाली है. वो दिल्ली में अपने लिव-इन पार्टनर के साथ रह रही थी. उसके लिव-इन पार्टनर का नाम संदीप है वो दिल्ली के विजय विहार का रहने वाला है. इस महिला के साथ अस्पताल में जाने वाले लोगों का भी खुलासा हुए है. महिला के साथ अस्पताल जाने वालों में मीना, दीपक और सूरज शामिल थे.
21 जनवरी का है पूरा मामला
पुलिस का कहना है कि पूरा मामला 21 जनवरी का है विजय विहार पुलिस को बुद्ध विहार अस्पताल के कमोड में मृत बच्चा पाए जाने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. लेकिन संदिग्ध लोगों के ना तो चेहरे दिखाई दे रहे थे और ना ही उनके वाहनों के नंबर. जिसके बाद पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को एक मेडिकल दुकान के सीसीटीवी फुटेज में देखा. जहां से उस संदिग्ध व्यक्ति ने कुछ दवाईयां खरीदी थी. ऑनलाइन लेनदेन के विवरण और काफी जांच पड़ताल के बाद पुलिस आरोपियों की पहचान करने में कामयाब हुई और फिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.