Delhi: दिल्ली के मैदानगढ़ी में बेड के बॉक्स में मिला महिला का शव, नाइजीरिया की रहने वाली थी मृतका
Delhi Dead Body Found News: दिल्ली पुलिस के मुताबिक मैदानगढ़ी में मिला महिला का शव तीन-चार दिन पुराना है. आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों ने पुलिस को कॉल की थी कि बंद फ्लैट से काफी दुर्गंध आ रही है.
![Delhi: दिल्ली के मैदानगढ़ी में बेड के बॉक्स में मिला महिला का शव, नाइजीरिया की रहने वाली थी मृतका Nigeria woman Dead body found from bed box in Maidan Garhi in Delhi Delhi: दिल्ली के मैदानगढ़ी में बेड के बॉक्स में मिला महिला का शव, नाइजीरिया की रहने वाली थी मृतका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/28/4f07925f354c8c3fd228b936938ec1f11682684528904367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dead Body Found In Maidan Garhi: दिल्ली (Delhi) के मैदानगढ़ी इलाके में एक फ्लैट में बेड के अंदर बॉक्स से महिला का शव मिला है. महिला की हत्या कर शव को लपेट कर बेड में छिपाया गया था. पुलिस का कहना है कि महिला नाइजीरियाई (Nigeria) मूल की थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक शव तीन से चार दिन पुराना है. आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों ने पुलिस को कॉल की थी कि फ्लैट बंद है और अंदर से काफी दुर्गंध आ रही है.
पुलिस ने बताया कि चाबी बनाने वाले की मदद से फ्लैट को खोला गया. शव एक डबल बेड के बॉक्स में चादर से लिपटा हुआ था. पुलिस ने कहा कि महिला की पहचान ओबिनोज एलेक्जेंडर के रूप में हुई है. फ्लैट के मालिक रविंदर सहरावत का कहना है कि उसने दिसंबर 2021 में एक नाइजीरियाई नागरिक ओबिनोज अलेक्जेंडर को अपना फ्लैट किराए पर दिया था. मामले की जांच जारी है.
प्रताप नगर में कचरे के ढेर में मिली थी शख्स की लाश
इससे पहले गुरुवार को दिल्ली के प्रताप नगर इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति का शव इलाके में कचरे के ढेर में पड़ा मिला था. एक पुलिस अधिकारी ने ये जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि गुरुवार को गुलाबी बाग थाने में कचरे के ढेर में शव के बारे में एक पीसीआर कॉल आई. कलसी ने कहा, इस बारे में पूछताछ की गई लेकिन काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. शव को पोस्ट-मॉर्टम के लिए भेजा गया और ऑटोप्सी रिपोर्ट में डॉक्टर ने कहा कि मौत किसी भारी वस्तु से चोट लगने के चलते हुई है.
राज पार्क इलाके में भी मिला था एक युवक का शव
कलसी ने कहा कि शरीर पर लगी चोटों के बारे में कई डॉक्टरों की राय के आधार पर ऐसा लगता है कि यह एक दुर्घटना थी. हालांकि, एक कानूनी सलाहकार जिसने मामले की जांच भी की है, ने सिफारिश की है कि आईपीसी की धारा 304ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाए. अधिकारी ने कहा था कि आगे की जांच जारी है. वहीं 23 अप्रैल को बाहरी दिल्ली के राज पार्क इलाके में एक शख्स का शव मिला था, जिसके शरीर पर चोट के निशान थे. पुलिस ने बताया कि शव के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान 32 साल के जितेंद्र कुमार के रूप में हुई, जो उत्तर प्रदेश के हाथरस का रहने वाला था.
ये भी पढ़ें- Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में मास्टरबेशन के वायरल वीडियो को DCW चीफ ने बताया 'घिनौना', उठाया ये कदम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)