Delhi: 7 करोड़ की ड्रग्स के साथ नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार, डिमांड आने पर ऐसे करता था सप्लाई
Drugs smuggler arrested: द्वारका पुलिस को सूचना मिली थी कि ड्रग्स की नई खेप आने वाली है. सूचना के आधार पर पुलिस ने नाइजीरियाई नागरिक को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया.
Drugs smuggler arrested in Delhi: दिल्ली के द्वारका जिले की एंटी-नारकोटिक्स सेल (Anti-Narcotics Cell) ने एक नाइजीरियाई नागरिक (Nigerian Citizen) को भारी मात्रा में हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी नए साल के उपलक्ष्य में दिल्ली में हाई प्रोफाइल पार्टियों में हेरोइन की सप्लाई किया करता था. गिरफ्तार आरोपी पीटर नेल्यू जोकि नाइजीरिया का रहने वाला है. उसके पास से पुलिस ने 1.534 किलोग्राम अच्छी क्वालिटी की हेरोइन बरामद की है. बरामद हेरोइन की कीमत करीब 7 करोड़ रुपये है.
द्वारका पुलिस (Dwarka police) को खुफिया सूत्रों से ड्रग्स (Drugs) की नई खेप आने की सूचना मिली थी. डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि एंटी-नारकोटिक्स सेल द्वारका के कर्मचारियों को नशीली दवाओं के तस्करों (Drugs smugglers) के बारे में खुफिया जानकारी और जानकारी विकसित करने का काम सौंपा गया है, जो द्वारका में मादक पदार्थों (Drugs smuggling) की तस्करी में शामिल हैं.
ट्रैप लगाकर ड्रग्स तस्कर को किया गिरफ्तार
ACP ऑपरेशन राम अवतार के निरीक्षण में द्वारका एंटी नॉरकोटिक्स सेल (Anti-Narcotics Cell) के इंस्पेक्टर सुभाष चंद, एएसआई विनोद, हेडकांस्टेबल अश्वनी, हेडकांस्टेबल दिनेश, हेडकांस्टेबल संदीप, हेडकांस्टेबल अजय की टीम को एक विदेशी के द्वारा इलाके में नशा तस्करी रैकेट चलाने की सूचना मिली थी. पता चला था कि वह 55 फुटा रोड मोहन गार्डन में भारी मात्रा में ड्रग के साथ आने वाला है. सूचना पर टीम ने पहले ही मौके पर ट्रैप लगा दिया. शाम करीब छह बजकर 25 मिनट पर आरोपी स्कूटी से लोकेशन पर पहुंचा. मुखबिर की निशानदेही पर तैनात टीम ने आरोपी को दबोच लिया. तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 3 सफेद रंग की पॉलीथिन युक्त, क्रीम रंग का पदार्थ बरामद किया गया. फील्ड टेस्टिंग किट से जांच करने पर 1.534 किलोग्राम वजनी हेरोइन पाई गई. अब द्वारका पुलिस आरोपी और उसके खरीदारों के साथ उसे हेरोइन उपलब्ध कराने वाले के बारे में भी जानकारी जुटा रही है.
यह भी पढ़ें: Delhi Riots 2020: दिल्ली दंगों से जुड़े मामले में 9 आरोपियों को मिला संदेह का लाभ, अदालत ने किया बरी