IGI Airport Delhi: दिल्ली एयरपोर्ट पर नाइजीरियन नागरिक से 16.72 करोड़ का एम्फेटामिन बरामद, DRI ने किया गिरफ्तार
Delhi custom News: DRI की टीम ने दिल्ली पहुंचे एक विदेशी हवाई यात्री के पास से 16 करोड़ 72 लाख की एम्फेटामिन बरामद की है. हवाई यात्री से एम्फेटामिन की डिलीवरी लेने वाला था.
![IGI Airport Delhi: दिल्ली एयरपोर्ट पर नाइजीरियन नागरिक से 16.72 करोड़ का एम्फेटामिन बरामद, DRI ने किया गिरफ्तार Nigerian Passenger arrested by DRI with Rs 16-72 crore worth of amphetamine at IGI airport Delhi ann IGI Airport Delhi: दिल्ली एयरपोर्ट पर नाइजीरियन नागरिक से 16.72 करोड़ का एम्फेटामिन बरामद, DRI ने किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/21/6ab3fb36bfb8a92368680d80cead5c591692639459690756_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम ने गैर कानूनी तरीके से एम्फेटामिन तस्करी के आरोप में एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. डीआईआई अफसरों ने नाइजीरियन मूल के नागरिक को उस समय गिरफ्तार किया जब दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उसके पास से लगभग 16 करोड़ 72 लाख की एम्फेटामिन बरामद हुई. डीआईआई कस्टम की टीम के अधिकारियों ने एम्फेटामिन को भी जब्त कर लिया है. इस मामले में DRI की टीम ने एक नाइजीरियन रिसीवर को भी दबोचने में कमायाबी पाई है, जो एयरपोर्ट पर पकड़े गए हवाई यात्री से एम्फेटामिन की डिलीवरी लेने वाला था.
DRI के मुताबिक इंटेलिजेंस से ड्रग्स की तस्करी की खुफिया जानकारी के आधार पर DRI दिल्ली की टीम ने अदिस अबाबा से दिल्ली पहुंचे कमेरुनियन नागरिक को जांच के लिए रोका. संदिग्ध विदेशी हवाई यात्री के चेकइन बैग की तलाशी में 2.090 किलोग्राम एम्फेटामिन बरामद किया गया. एम्फेटामिन को अच्छी तरह से पैक कर ट्रॉली बैग में खास तौर पर बनाये गए फॉल्स बॉटम में छुपा कर रखा गया था.
अवैध एम्फेटामिन की कीमत 16.72 करोड़
डीआरआई के अधिकारियों ने बरामद एम्फेटामिन की कीमत 16 करोड़ 72 लाख रुपये से ज्यादा बताई है. डीआरआई की टीम ने एम्फेटामिन को जब्त कर आरोपी विदेशी हवाई यात्री को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसकी निशानदेही पर DRI की टीम ने एक नाइजीरियन नागरिक को भी गिरफ्तार किया है, जो उससे एम्फेटामिन की डिलीवरी लेने वाला था. इस मामले में आगे की जांच जारी है.
सोने की तस्करी में 5 गिरफ्तार
इसके अलावा, सोने की तस्करी के तीन अलग-अलग मामलों में दिल्ली कस्टम की टीम ने 5 हवाई यात्रियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से कस्टम की टीम ने 3 करोड़ 43 लाख कीमत का 6.522 किलोग्राम सोना बरामद किया है, जिसे गिरफ्तार हवाई यात्री अपने रेक्टम और कपड़ों में छुपा कर तस्करी कर दिल्ली लाये थे.
यह भी पढ़ें: Delhi Politics: अरविंद केजरीवाल के दावे पर कपिल मिश्रा का सवाल, पूछा- आप कब थे इंकम टैक्स कमिश्नर?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)