Night Curfew in Delhi: देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने नाइट कर्फ्यू का एलान कर दिया है. सरकार के मुताबिक कल से दिल्ली में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा. वहीं दिल्ली में कोरोना के मामलों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है.  


पिछले 24 घंटे में आए इतने मामले
अगर बीते 24 घंटे की बात करें तो दिल्ली में कोरोना के 290 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि 10 जून के बाद दर्ज किए गए सबसे ज्यादा केस हैं. साथ ही यहां एक शख्स की इस महामारी के चलते मौत भी हो गई है.  राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 0.5 फीसदी के पार चली गई है. हालांकि पिछले एक दिन में कोरोना वायरस से कुल 120 मरीज ठीक भी हुए हैं.  


ओमिक्रोन के मामले भी बढ़े
अगर ओमिक्रोन की बात करें तो राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन के अब तक कुल 79 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से कई मरीज ठीक भी हो चुके हैं. इस बीच सरकार ने इस पर लगाम लगाने के लिए रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू का एलान किया है. ये पाबंदियां कल से लागूं होंगी. 


उत्तर प्रदेश में भी लगा नाइट कर्फ्यू
दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश में भी प्रदेश सरकार ने रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू लगा दिया है. साथ ही प्रदेश सरकार ने कोविड से संधित प्रोटोकॉल के साथ कई जरुरी पाबंदिय भी लगायी हैं. हरियाणा सरकार की तरह उत्तर प्रदेश में भी दो सौ से अधिक लोगों के इकठ्ठा होने पर पाबंदी है. वहीं सरकार ने जागरुकता फैलाने के लिए कई अभियान चलाया जा रहा है. जबकि बाज़ारों में एक विशेष अभियान के तहत "मास्क नहीं तो सामान नहीं" चलाया जा रहा है.


मध्य प्रदेश में भी लगीं पाबंदियां
बढ़ते संक्रमण के चिंताओं के बीच, मध्य प्रदेश सरकार ने गुरुवार को एहतियात के तौर पर पूरे प्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लगा दिया. लोगों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की सलाह दी. इसके अलावा लोगों को तेज़ी से कोरोना का टीका दिया जा रहा है. जिसके तहत अब तक लगभग नौ करोड़ 91 लाख लोगों को टीका दिया जा चुका है.


ये भी पढ़ें


Covid-19 Guidelines : कोरोना के प्रभावी रोकथाम के लिए राज्य सरकारों ने इन गतिविधियों पर लगाये प्रतिबंध


Punjab Election 2022: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने लुधियाना में विपक्षी पार्टियों को लेकर कही यह बात, जानिए पूरी खबर