(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nikki Murder: 'जिस बेटी को नाज से पाला उसी ने सबसे बड़ा फैसला छुपाया', गम को दबाते हुए निकिता के पिता बोले
Nikki Murder News: निकिता के पिता सुनील यादव ने बेटी को खोने के 10 दिन बाद कहा, ' देश की हर बेटी अपने माता-पिता से अच्छी या बुरी हर बात साझा करे'.
Nikki Murder Case: दिल्ली में रहकर पढ़ाई करने वाली निकिता यादव मर्डर (Nikita Yadav Murder) के 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन उनके पिता यानी सुनील यादव आज भी बेटी को खोने के गम से बाहर नहीं निकल पाए हैं. बेटी को खोने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैंने बड़ी बेटी निक्की को राजधानी में पढ़ने भेजा था. ताकि उसे बेहतर माहौल मिले और और अपने जीवन में वो बुलंदियों को छुए. वो अपने दादा रामकिशन की शिक्षाविद बनने की ख्वाहिश पूरी करे.
निक्की के पिता सुनील यादव का कहना है कि वो उसी राह पर आगे बढ़ रही थी. वह इंग्लिश आनर्स में पीएचडी कर प्रोफेसर बनना चाहती थी. 45 दिन पहले घर आई थी. तब भी उसने हमेशा की तरह हंसते खिलखिलते हुए यही बताया कि परिवार का सपना जल्द पूरा करूंगी. उसकी बातों में कभी नहीं लगा कि उसके मन या जीवन कुछ और भी चल रहा है.
इस बात का हमेशा रहेगा 'गम'
निक्की के पिता दैनिक भास्कर से बातचीत में हैरानी भरे लहजे में कहते हैं कि, 'मैं हैरान हूं कि जिस बेटी को इतने नाज से पला..., जिसकी खुशी और पढ़ाई के लिए मैंने दिन रात गैराज में काम किया, उसने अपने जीवन का सबसे बड़ा फैसला हमसे छिपाया'. मैंने, अपनी छोटी बेटी निधि को भी उसके साथ दिल्ली भेजा. दोनों उत्तर नगर में किराए पर रहती थीं. खास बात यह है कि निक्की ने निधि को भी कुछ पता नहीं चलने दिया. निक्की की हत्या के बाद दिल्ली पुलिस अब जो खुलासे कर रही है, उसके बारे में बड़ी बहन ने अपनी छोटी बहन निधि को भी जाहिर नहीं होने दिया. इस घटना से मैं दुखी हूंं, पर देश की हर बेटी से कहना चाहूंगा कि आप परिवार से बाहर हैं तो माता-पिता से कभी कोई चीज न छुपाएं. आपके साथ चाहे कुछ अच्छा हो या बुरा, हर बात अपने अभिभावक से जरूर शेयर करें. मैं, निकिता को खो चुका हूं. कोई और माता-पिता अपने जीवन में यह सब न देखें.
इसके अलावा, निक्की के पिता का कहना है कि अगर बेटियों के अपराधियों को इसी तेजी के साथ पकड़ा जाता रहा तो ऐसे अपराधों में कमी आएगी. मेरी सरकार से यही विनती है कि निक्की के हत्यारों को फांसी की सजा मिले. बता दें कि निक्की यादव मर्डर केस में शनिवार को भी दिल्ली पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. साहिल गहलोत से पूछताछ के बाद पुलिस ने दावा किया है कि निक्की उसकी लिव इन पार्टनर नहीं, बल्कि सााहिल की पत्नी थी. दोनों ने अक्टूबर 2020 में शादी कर ली थी.
यह भी पढ़ें: 'SC में दिल्ली सरकार को अपना पक्ष रखने रोकने की साजिश', सीएम केजरीवाल का एलजी सक्सेना पर बड़ा आरोप