Nikki Murder Case: दिल्ली के निकिता हत्याकांड के खुलासे के बाद भी इससे जुड़े राज दिल्ली पुलिस की जांच में भले ही परत दर परत खुल रहे हैं, लेकिन ये भी उतना ही सच है कि इसके राज अब पहले से ज्यादा गहरा गए हैं. ऐसा इसलिए कि हर दिन इस मामले में नए खुलासे हो रहे हैं, जिससे पुलिस का शक इस मामले में कुछ लोगों के ?भी शामिल की ओर भी बढ़ता जा रहा है. अब दिल्ली पुलिस उनके बारे में भी पता करने के लिए जांच में जुटी हुई है.
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी की अनुसार साहिल से पुछताछ में पुलिस को पता चला कि साहिल भी निकिता से बहुत प्यार करता था, लेकिन साहिल के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे और उसे निक्की से पीछा छुड़ाकर दूसरी लडक़ी से शादी करने के लिए दबाव डाल रहे थे. वहीं, निकिता के परिवार वाले इस शादी से अनभिज्ञ थे. वो सिर्फ एक अच्छे दोस्त के रूप में साहिल को जानते थे.
पार्किंग में दोनों के बीच हुआ था झगड़ा
साहिल गहलोत ने बताया की उसकी शादी की बात को लेकर निगम बोध घाट की पार्किंग में शादी की बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने गुस्से में उसकी हत्या कर दी थी. इस दौरान उसका मोबाइल फोन बंद था जो सुबह तक बंद रहा. जब 10 फरवरी की सुबह उसकी शादी के दिन उसके पिता ने उसका अता पता नहीं चलने पर कई बार निक्की के फोन पर फोन किया और उसके दोस्तों अमर, लोकेश और भाई आशीष, नवीन को उसकी तलाश में भेजा तब जाकर उसने अपना फोन निगम बोध घाट पर ऑन किया.
यहां पर बनाई थी योजना
फोन पर उसने अपने भाई और दोस्तों को निक्की की हत्या की जानकारी देकर उन्हें पश्चिम विहार के रेडिशन ब्लू होटल के पास बुलाया. जहां तकरीबन 20 मिनट तक उनकी बातचीत हुई और वहीं पर उन्होंने शादी के बाद निक्की की बॉडी को ठिकाने लगाने की योजना बनाई. बॉडी को बाद में ठिकाने लगाने के लिए इसे सुरक्षित किसी जगह पर छुपा कर रखना था. इसके लिए उन्होंने मितराऊं गांव के बाहर उनके ढाबे में निकिता की लाश को छुपाने के निर्णय किया. जिसके लिए वो साहिल को दूसरी गाड़ी से एस्कॉर्ट करते ढाबे तक ले गए. इन दौरान जहां भी पुलिस पिकेट या चेकिंग नजर आई तो उन्होंने साहिल का रास्ता बदल दिया.
सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन मिली
इस तरह वो ढाबे पर पहुंचे और निकिता की बॉडी को फ्रीजर में डालकर लॉक कर दिया. फिर अपने दोस्तों के साथ अपनी शादी के लिए चला गया. पुलिस को आनंद विहार, आईएसबीटी कश्मीरी गेट और निगम बोध घाट पार्किंग की सीसीटीवी फुटेज मिल गई है. साथ ही निगम बोध घाट पर उसके मोबाइल लोकेशन की भी पुष्टि हो गई है. पुलिस अब सभी गिरफ्तार आरोपियों को आमने सामने बिठा कर पूछताछ कर रही है, जिससे इस हत्याकांड में किसकी क्या भूमिका रही है, का पता चल सके. अब तक कि जांच के अनुसार पुलिस को इसमें कुछ और भी लोगों के शामिल होने का शक है, जिसके बारे में भी पुलिस पता करने में जुटी है.
दोस्त, भाई, पिता और चाचा बेवजह हुए है. गिरफ्तार
इस मामले में साहिल के घरवालों का आरोप है कि जांच में सहयोग के बाद भी साहिल के पिता, भाइयों और उसके दोस्तों को पुलिस ने बेवजह गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उन्होंने ही साहिल की गिरफ्तारी में मदद की थी. वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि बिना सबूत के किसी को भी नहीं गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें: Nikki Murder: 'साहिल के पिता का है पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड, पहले भी हो चुका है गिरफ्तार', दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा