Nikki Yadav Murder: 'मेरी बेटी का हत्यारोपी से हुआ था विवाह', अदालत में निक्की के पिता का दावा
Nikki Yadav Murder Case: दिल्ली पुलिस के अनुसार जब साहिल गहलोत महिला को दूसरी शादी करने के लिए राजी नहीं कर पाया तो उसकी हत्या कर दी. निक्की और साहिल ने 2020 में एक दूसरे से विवाह किया था.
![Nikki Yadav Murder: 'मेरी बेटी का हत्यारोपी से हुआ था विवाह', अदालत में निक्की के पिता का दावा Nikki Yadav father claims My daughter married to murderer Sahil Gehlot Delhi Murder Nikki Yadav Murder: 'मेरी बेटी का हत्यारोपी से हुआ था विवाह', अदालत में निक्की के पिता का दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/12/4c489d06eaca52af99b161b0907b081a1728705276186645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Murder Case: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के निक्की यादव हत्याकांड मामले में अदालत में सुनवाई के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है. दिल्ली की अदालत में गवाही के दौरान पीड़िता (निक्की यादव) के पिता ने दावा किया कि उनकी बेटी और हक्यारोपी साहिल गहलोत का विवाह हुआ था. साहिल गहलोत पर निक्की की हत्या करने और उसके शव को एक फ्रिज में छिपाकर रखने का आरोप है.
पीड़िता (निक्की यादव) के पिता ने अदालत में आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनकी बेटी के किराए के मकान से उसका और आरोपी साहिल गहलोत के विवाह का प्रमाण पत्र जब्त किया था. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में गहलोत और पांच अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है.
'इसलिए निक्की की हत्या का लिया फैसला'
दिल्ली पुलिस ने शुरू में दावा किया था कि आरोपी ने महिला की हत्या करने की बात कबूल कर ली है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने बताया था कि महिला उस पर उसके परिवार की इच्छानुसार किसी और से विवाह नहीं करने का दबाव बना रही थी, इसलिए उसने निक्की यादव का हत्या करने जैसा कदम उठाया.
'पीड़िता ने दूसरी शादी का किया था विरोध'
दिल्ली पुलिस के अनुसार महिला ने गहलोत के परिवार द्वारा तय की गई शादी का विरोध किया था. जब आरोपी महिला को इस बात के लिए राजी नहीं कर पाया कि वह उसे किसी और से शादी करने की अनुमति दे दे, तो उसने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने बाद में बताया कि निक्की और गहलोत ने 2020 में एक दूसरे से विवाह किया था.
'मैरिज सर्टिफिकेट मिलने का किया दावा'
पीड़िता के पिता ने नौ अक्टूबर को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गुरमोहिना कौर के समक्ष गवाही देते हुए कहा कि उन्हें 14 फरवरी, 2023 को पुलिस ने फोन पर बताया था कि उनकी बेटी का शव मितराऊं गांव से बरामद हुआ है और अगले दिन पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया.
उन्होंने कहा, ‘18 फरवरी 2023 को मुझे फिर से पुलिस अधिकारियों ने बुलाया. पुलिस को आरोपी साहिल गहलोत और निक्की का एक विवाह प्रमाण पत्र और एक पुस्तिका मिली थी. पुस्तिका में निक्की की लिखावट थी, जिसे मैंने पहचान लिया था. पुलिस ने विवाह प्रमाण पत्र और पुस्तिका जब्त कर ली.’
इस मामले में आगे की सुनवाई के लिए 16 नवंबर की तारीख तय की गई है. हत्या के इस मामले में साहिल गहलोत को 14 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. जबकि उसके पिता वीरेंद्र सिंह, चचेरे भाई और दोस्तों को तीन दिन बाद गिरफ्तार किया गया था.
दिल्ली के रामलीला में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल, लोगों को बताया 'राम राज्य' का क्या होता है मतलब?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)