Swati Maliwal On Nikki Yadav Murder Case: दिल्ली (Delhi) में श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) की तरह एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बाबा हरिदास नगर (Baba Haridas Nagar) के मित्रांव गांव के रहने वाले 24 साल के साहिल गहलोत (Sahil Gehlot) नाम के युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर निक्की यादव की हत्या कर दी. इसके बाद निक्की के शव को साहिल ने अपने ढाबे में एक फ्रिज में छुपा दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ-साथ शव को भी बरामद कर लिया है. वहीं इसे लेकर दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने प्रतिक्रिया दी है. 


स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया, "कुछ महीने पहले दिल दहलाने वाले श्रद्धा हत्याकांड ने इंसानियत को झकझोर दिया था. अब निक्की यादव नाम की लड़की को उसके बॉयफ्रेंड ने मार डाला, फ्रिज में लाश रखी और अगले दिन किसी और से शादी की. बेहद खौफनाक, आखिर कब तक लड़कियां ऐसे ही मरती रहेंगी."



साहिल ने छुपाई थी शादी की बात


आपको बता दें कि निक्की यादव मर्डर केस में दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को आरोपी साहिल को पूछताछ के लिए पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. यह मामला 14 फरवरी को तब सामने आया, जब पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 23 साल की लड़की का शव बरामद किया. पुलिस ने कहा कि आरोपी ने अपनी महिला दोस्त निक्की यादव से यह बात छिपाई थी कि वह दूसरी लड़की से शादी रचाने जा रहा था.


निक्की और साहिल में हुई थी कहासुनी 


पुलिस ने कहा कि जब निक्की को शादी के बारे में पता चला तो उसकी आरोपी से कहासुनी हो गई, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. एक सूत्र ने कहा, "यह दावा किया गया है कि निक्की ने दूसरी लड़की से शादी करने पर साहिल को एक केस में फंसाने की धमकी दी थी." पुलिस ने कहा कि दोनों पिछले कई साल से रिश्ते में थे और निक्की उससे शादी करना चाहती थी.


पिछले साल हुई थी श्रद्धा की हत्या


इससे पहले 28 साल के आफताब अमीन पूनावाला ने पिछले साल 18 मई को अपने लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर का कथित रूप से गला घोंट दिया था और उसके शरीर को कई टुकड़ों में काट दिया था, जिसे उसने दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक फ्रिज में रखा था. बाद में उन्होंने कई दिनों तक शहर भर में शरीर के अंगों ले जाकर फेंका था.


ये भी पढ़ें- Nikki Yadav Murder Case: आरोपी साहिल को कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, फ्रिज में छुपा दी थी निक्की की लाश