Nikki Yadav Last Rites In Jhajjar: दिल्ली (Delhi) में हुई निक्की यादव की हत्या को लेकर दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने पुलिस को नोटिस जारी किया है. स्वाति मालीवाल ने कहा, "हमने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है, क्योंकि यह एक बहुत ही गंभीर मामला है और पुलिस हर संभव विवरण प्रदान करें." इस बीच निक्की यादव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव हरियाणा (Haryana) के झज्जर में कर दिया गया.


इससे पहले निक्की यादव के पिता सुनील यादव ने कहा, "हमारी बेटी नहीं रही. अब हम केवल न्याय चाहते हैं. दोषी को कठोरतम सजा दी जानी चाहिए और उसे इस बर्बर अपराध के लिए फांसी दी जानी चाहिए." वहीं निक्की यादव की बहन ने कहा, "क्या कहूं कुछ समझ में नहीं आ रहा है. मेरी बहन के साथ असल में क्या हुआ था, उसे अब भी समझ नहीं पाने के कारण मैं कुछ बोलने की स्थिति में नहीं हूं."



निक्की यादव के चचेरे भाई ने क्या कहा?


इसके अलावा निक्की के चचेरे भाई जगदीश यादव ने कहा कि वे लोग निक्की और साहिल के साथ प्रेम संबंध से अवगत नहीं थे. परिवार के साथ निक्की की अंतिम बार बातचीत कब हुई थी, इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उसका फोन शुक्रवार को स्वीच ऑफ बता रहा था. इसके बाद उसके पिता ने दिल्ली में उसके दोस्तों से संपर्क करने की कोशिश की, जिन्होंने बताया कि उसका फोन साहिल के पास है.


पिता को कैसे मिली निक्की का हत्या की जानकारी


उन्होंने बताया, "शनिवार को उसके पिता ने साहिल से संपर्क किया, जिसने उन्हें बताया कि वह अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त है और निक्की दिल्ली से बाहर की यात्रा पर गई है." उन्होंने बताया, "बाद में हमें पुलिस से जानकारी मिली की उसकी हत्या हो गई है." पुलिस ने मंगलवार को कहा था कि यह घटना दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में नौ और 10 फरवरी की दरमियानी रात हुई थी. निक्की के प्रेमी ने फोन चार्ज करने वाले डाटा केबल से उसका गला घोंट दिया था और उसका शव ढाबे के फ्रिज में रखकर अपनी शादी करने चला गया था. दो सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, जिसमें 9 फरवरी को हत्या से कुछ घंटे पहले निक्की अपने घर में जाती हुई दिख रही है.


ये भी पढ़ें- Nikki Yadav Murder Case: निक्की यादव के शव को फ्रिज में रखकर शादी करने पहुंचा था आरोपी साहिल, अब सामने आई तस्वीर