(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nikki Yadav Murder Case: साहिल ने निक्की को मारकर फ्रिज में छुपाया, पढ़ें- बस में सफर के दौरान शुरू हुई प्रेम कहानी का खूनी अंजाम
Nikita Yadav Murder: जब निकिता को पता चला कि साहिल की शादी होने वाली है तो उनसे इसका विरोध किया. इसके बाद साहिल ने निकिता को अपने रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और उसकी केबल से गला घोंटकर हत्या कर दी.
दिल्ली में श्रद्धा वालकर मर्डर की तरह एक और मर्डर का खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. इस मामले में भी बिल्कुल ऐसी ही स्क्रिप्ट लिखी गई जैसी श्रद्धा मामले में लिखी गई थी. आरोपी साहिल गहलोत (Sahil Gehlot) ने अपनी गर्लफ्रेंड निकिता यादव (Nikita Yadav) की डेटा केबल से गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके बाद लाश को ठिकाने लगाने की नियत से उसने निकिता की लाश को अपने ढाबे के फ्रिज में छिपाकर फ्रिज को लॉक कर दिया. हैरानी की बात ये हैं कि हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी ने उसी दिन किसी और लड़की से शादी भी की.
पुलिस को गुप्त सूत्रों से मिली थी हत्या की जानकारी
स्पेशल सीपी रविन्द्र सिंह यादव के अनुसार, 10 फरवरी को क्राइम ब्रांच वेस्टर्न रेंज 1 की पुलिस को गुप्त सूत्रों से पता चला कि मितराऊं गांव के रहने वाले 24 वर्षीय साहिल गहलोत ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी है और उसी दिन उसके शादी भी की है. जिस पर डीसीपी क्राइम सतीश कुमार और एसीपी राज कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर सतीश कुमार के नेतृत्व में एएसआई कृष्ण, रणधीर, संजय और अन्य की टीम का गठन कर जांच में लगाया गया था.
कैर गांव से पुलिस ने आरोपी को दबोचा
जांच में पुलिस को किसी लड़की की गुमशुदगी या कोई अन्य तरह की शिकायत दर्ज नहीं मिली. जिस पर आरोपी की तलाश में पुलिस टीम मितराऊं गांव पहुंची. उसके बारे में पता करने के दौरान पुलिस को उसके (साहिल) मोबाइल के ऑफ होने का पता चला. साथ ही ये भी जानकारी मिली कि आरोपी अपने घर पर मौजूद नहीं है. इस पर पुलिस ने गांव और आसपास के इलाकों में उसकी गहन तलाश शुरू की और आखिरकार उसे कैर गांव के क्रॉसिंग के पास से दबोच लिया.
कई सालों से था दोनों के बीच प्रेम संबंध
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो 2018 से युवती के साथ रिलेशन में था. दोनों उत्तम नगर स्थित अपने-अपने कोचिंग जाने के लिए एक ही बस से सफर किया करते थे, इसी दौरान उनकी दोस्ती हो गयी जिसके बाद वो कोचिंग क्लास के पहले और बाद में अक्सर मिलने लगे. कुछ दिनों के बाद दोनों ने ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया कॉलेज में एडमिशन लिया और किराए के फ्लैट में दोनों साथ ही रहने लगे. इस दौरान दोनों एक साथ मनाली, ऋषिकेश, हरिद्वार और देहरादून जैसी कई जगहों पर भी घूमने गए.
सगाई और शादी का विरोध कर रही थी निकिता
कोविड की वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान दोनों अपने-अपने घर चले गए और जब लॉकडाउन खुला तो दोनों फिर से द्वारका में किराए के घर में एक साथ रहने लगे. आरोपी ने युवती के साथ अपने संबंध के बारे में अपने परिजनों को नहीं बताया था, उसके परिजन लगातार उस पर शादी के लिए दबाव डाल रहे थे. आखिरकार पिछले साल दिसंबर महीने में उसके परिजनों ने 9 और 10 फरवरी को उसकी सगाई और शादी की तारीख तय कर दी जिसके बारे में आरोपी ने अपनी गर्लफ्रेंड निकिता को कुछ भी नहीं बताया लेकिन किसी तरह से निकिता को इस बारे में पता चल गया और वो उसका विरोध करने लगी.
इसके बाद साहिल ने निकिता को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और 9 फरवरी की रात को अपनी कार में मोबाइल के डाटा केबल से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और फिर लाश को बाद में ठिकाने लगाने के नियत से गांव के बाहरी इलाके में एक खाली प्लॉट पर अपने ढाबे में रखे फ्रिज के अंदर छुपा कर उसे लॉक कर दिया और फिर अपने घर जाकर उसने उसी दिन दूसरी लड़की से शादी की.
पुलिस ने बरामद किया निकिता का शव
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मृतक युवती का शव बरामद कर लिया है और आरोपी के खिलाफ बाबा हरिदास नगर थाने में हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है. पुलिस ने कहा कि आरोपी के बयान की सत्यता की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: MCD Mayor Election: क्या अब अप्रैल में होगा एमसीडी के मेयर का चुनाव, जानें- आखिर क्यों उठा ये सवाल?