Nikki Yadav Murder Case: निक्की हत्याकांड के आरोपी साहिल की पुलिस रिमांड दो दिन और बढ़ी, फ्रिज से मिली थी लाश
Nikki Yadav Murder News: निक्की यादव हत्याकांड में साहिल गहलोत के अलावा बाकी 5 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. आरोपियों में साहिल के पिता भी शामिल हैं.
Sahil Gehlot Police Remand Extended: निक्की यादव मर्डर केस (Nikki Yadav Murder Case) में कोर्ट ने आरोपी साहिल गहलोत की पुलिस रिमांड दो दिन बढ़ा दी है, हालांकि पुलिस ने तीन दिन की रिमांड की मांग की थी. वहीं निक्की हत्याकांड मामले में बाकी 5 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इससे पहले निक्की हत्याकांड में क्राइम ब्रांच ने साहिल समेत सभी छह आरोपियों को द्वारका कोर्ट में पेश किया.
गौरतलब है कि निक्की यादव का शव 14 फरवरी को दिल्ली के बाहरी इलाके मित्रांव गांव में साहिल गहलोत के ढाबे के फ्रिज में मिला था. साहिल ने 9 फरवरी को निक्की की हत्या करने के बाद और उसी दिन दूसरी शादी कर ली थी. पुलिस ने निक्की से छुटकारा पाने और दूसरी लड़की से शादी करने की साजिश रचने के आरोप में साहिल के पिता, उसके दो चचेरे भाई आशीष और नवीन और दो दोस्तों अमर और लोकेश को भी गिरफ्तार किया है.
2020 में निक्की और साहिल ने कर ली थी शादी
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार मुख्य आरोपी साहिल गहलोत से पुलिस हिरासत के दौरान लंबी पूछताछ की गई और खुलासा किया कि निक्की उसे किसी और से शादी करने से मना कर रही थी, क्योंकि वे पहले ही 2020 में शादी कर चुके थे. अधिकारी ने कहा वह नौ फरवरी को साहिल से शादी नहीं करने की गुहार लगा रही थी, हालांकि साहिल ने अपने पिता, दो चचेरे भाइयों और दो दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और मृतक को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई.
एक हत्या के मामले में आरोपी रह चुके हैं साहिल के पिता
अधिकारी ने बताया कि साहिल ने हत्या की योजना को अंजाम दिया और उसी दिन अन्य सह-आरोपियों को इसके बारे में सूचित किया और फिर वे सभी शादी समारोह में हिस्सा लेने पहुंच गए. इस मामले में पुलिस ने एक और खुलासा किया था. पुलिस ने बताया कि साहिल के पिता वीरेंद्र सिंह कथित तौर पर 25 साल पहले एक हत्या के मामले में शामिल थे.
दिल्ली हाईकोर्ट ने वीरेंद्र सिंह को किया था बरी
सूत्रों ने दावा किया कि आपराधिक रिकॉर्ड की जांच और पूछताछ के दौरान यह पाया गया कि 1997 में एक भूमि विवाद में वीरेंद्र सिंह को एक व्यक्ति की पिटाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. शख्स ने गंभीर चोटों के चलते दम तोड़ दिया था. सूत्रों ने कहा वीरेंद्र को सत्र न्यायालय ने 2001 में दोषी ठहराया था, लेकिन बाद में उसने दिल्ली हाईकोर्ट में अपील की और उसे बरी कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- Delhi-Noida Traffic: इस रूट पर फिर लगा लंबा ट्रैफिक जाम, घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर नहीं तो हो सकते हैं परेशान