Sahil Gehlot On Nikki Yadav Murder: दिल्ली (Delhi) में निक्की यादव हत्याकांड में एक और खुलासा हुआ है. निक्की की हत्या करने और उसके शव को रेफ्रिजरेटर में रखने के आरोपी साहिल गहलोत ने उसे अपनी कार से बाहर धकेलने और इसे एक दुर्घटना के तौर पर दिखाने की योजना बनाई थी. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि साहिल की योजना जब सफल नहीं हो सकी, तो उसने यहां निगम बोध घाट (Nigam Bodh Ghat) की पार्किंग में कार के अंदर ही निक्की का गला घोंट दिया.


साहिल गहलोत पर आरोप है कि उसने निक्की यादव की हत्या कर दी, फिर उसके शव को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली स्थित अपने ढाबे के एक फ्रिज के अंदर रख दिया और दूसरी लड़की से शादी करने चला गया. घटना का खुलासा वारदात के चार दिन बाद 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन हुआ था. पुलिस ने मामले के सिलसिले में अब तक साहिल गहलोत, उसके पिता और चार अन्य, जिसमें दो रिश्ते के भाइयों और दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है.


साहिल गहलोत के पिता को थी हत्या की जानकारी


पुलिस ने दावा किया कि साहिल गहलोत की निक्की यादव से छुटकारा पाने की योजना थी, ताकि वह अपने परिवार की पसंद की लड़की से दूसरी शादी कर सके. सूत्रों ने यह भी कहा कि साहिल गहलोत के पिता निक्की की हत्या के बारे में जानते थे और उसने अपने बेटे का साथ दिया. सूत्रों ने बताया कि उसे हत्या में अपनी भूमिका स्वीकार करने में कोई झिझक नहीं हुई और उसने पुलिस से कहा कि उसे किसी तरह निक्की से छुटकारा पाना था.


पुलिसकर्मी है निक्की यादव की हत्या का एक आरोपी


पुलिस ने बताया कि मामले में गिरफ्तार किए गए साहिल गहलोत के रिश्ते के भाइयों में से एक पुलिसकर्मी है और उसके खिलाफ कंझावला पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के तहत एक अलग घटना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.


ये भी पढ़ें- Delhi Excise Policy: मनीष सिसोदिया बोले- 'CBI ने पूछताछ के लिए मुझे 26 फरवरी को बुलाया है'