Nikki Yadav Murder: निक्की के कत्ल से लेकर उसकी लाश को ठिकाने लगाने और साहिल के दोबारा शादी रचाने की पूरी कहानी 12 घंटों के भीतर ही सिमटी हुई है. हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर उन 12 घंटों में कैसे और क्या-क्या हुआ. हालांकि, निक्की कहां जानती थी कि साहिल नौ फरवरी की दोपहर को धूमधाम से सगाई करने के बाद उसके पास आया है. दोनों कहीं बाहर घूमने का प्रोग्राम बनाते हैं. इसके बाद निक्की दो बैग में अपना सामान रखती है. इसके बाद सुबह करीब छह बजे दोनों सबसे पहले निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं. 


बाहर जाने की बात टालने पर शुरू हुआ झगड़ा
ऐसा बताया जा रहा है कि बाहर जाने की बात टालने पर ही दोनों के बीच झगड़े की शुुरुआत हो जाती है. इस दौरान निक्की को साहिल की शादी वाली बात की कुछ भनक भी लग चुकी थी. इसके बाद निक्की जब साहिल से सवाल करना शुरू करती है तो झगड़ा और बढ़ने लगता है. यह झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि मामला निक्की की हत्या तक पहुंच जाता है. 


10 फरवरी के दिन की हत्या
दिल्ली की एक अदालत ने निक्की यादव हत्याकांड में साहिल गहलोत और चार सह-आरोपियों को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. जानकारी हो कि साहित गहलोत ने 10 फरवरी को दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में 23 वर्षीय महिला की गला दबाकर हत्या कर दी थी.


निक्की के आवास पर गया था साहिल
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नौ फरवरी की रात मित्रांव गांव निवासी साहिल गहलोत निक्की यादव से मिलने उसके उत्तम नगर स्थित आवास पर गया, जहां वह अपनी छोटी बहन के साथ रहती थी. साहिल वहां दो-तीन घंटे रुका और बाद में दोनों निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन चले गए. 


गोवा का नहीं मिला टिकट
निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर जब उन्हें गोवा का टिकट नहीं मिला, तो उन्होंने हिमाचल प्रदेश जाने का फैसला किया और आईएसबीटी, कश्मीरी गेट पहुंचे. जब दोनों आईएसबीटी पहुंचे तो उनके बीच कहासुनी हो गई. फिर उसने कार के अंदर अपने मोबाइल फोन के डेटा केबल से निक्की का गला घोंट दिया. इसके बाद शायद 10 फरवरी की सुबह करीब आठ बजे उसके शरीर को छिपाने के लिए वह अपने ढाबे पर चला गया.


यह भी पढ़ें: MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम को बुधवार को मिलेगा नया मेयर, विधानसभा के बाद MCD में भी बनेगी आप की सरकार!