(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nikki Yadav Murder Case: गोवा का प्लान था...हिमाचल के टिकट बुक किए, रास्ते में हुए लड़ाई तो कर दी हत्या, फिर डिलीट किए सारे चैट
Nikki Yadav Murder Case Updates: पुलिस पूछताछ में साहिल ने बड़े खुलासे किए हैं. उसने बताया कि वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घूमने निकला था, इसी दौरान उनका झगड़ा हो गया जिसके बाद साहिल ने निक्की का मर्डर कर दिया.
नई दिल्ली: निक्की यादव मर्डर केस (Nikki Yadav Murder Case) में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं, जिससे मर्डर की पूरी प्लानिंग और साहिल गहलोत का मकसद साफ होता नजर आ रहा है. ऐसा ही एक खुलासा शुक्रवार को भी हुआ है जिसमें पता चला है कि आरोपी साहिल ने निक्की की हत्या के बाद अपने मोबाइल से सभी चैट डिलीट कर दी थी.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी साहिल गहलोत ने हमें बताया कि वह 23 वर्षीय निक्की यादव की हत्या से 15 दिन पहले उत्तम नगर में घर छोड़ गया था, लेकिन 9 फरवरी को उसकी सगाई के बाद, वह वापस निक्की के घर चला गया और वहीं रहने लगा. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार निक्की ने गोवा जाने की योजना बनाई थी और टिकट भी बुक कराया था, लेकिन जब उसने ट्रैवलिंग ऐप के जरिए साहिल का टिकट बुक करना शुरू किया तो ऐसा नहीं हुआ, इसलिए उन दोनों ने हिमाचल प्रदेश जाने का फैसला किया.
हत्या के दिन क्या हुआ था?
पुलिस ने बताया कि निक्की और आरोपी साहिल हिमाचल प्रदेश जाने के लिए निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचा, लेकिन यहां पता चला कि बस आनंद विहार टर्मिनल से मिलेगी. इसके बाद जब दोनों आनंद विहार पहुंचे तो कहा गया कि कश्मीरी गेट से हिमाचल के लिए बस आएगी. पुलिस सूत्रों ने कहा कि निक्की और साहिल ने कश्मीरी गेट तक पहुंचने के लिए गूगल मैप्स का इस्तेमाल करते हुए दिलशाद गार्डन का रास्ता अपनाया, लेकिन निगमबोध घाट के बाहर दोनों के बीच लड़ाई हो गई. इसी से नाराज होकर साहिल ने उसकी हत्या कर दी. इसके बाद एक तरफ निक्की की लाश पड़ी थी और दूसरी तरफ साहिल अपनी चैट्स डिलीट कर रहा था. इसके बाद वह जनकपुरी, पश्चिम विहार होते हुए अपने गांव मित्रा पहुंचे.
क्या चाहता था साहिल ?
आरोपी साहिल निक्की से शादी भी करना चाहता था लेकिन उसका परिवार इसके लिए तैयार नहीं था. उसके घरवाले चाहते थे कि वह अपनी पसंद की लड़की से शादी करे. निक्की की हत्या के बाद जब निक्की के पिता से संपर्क नहीं हो सका तो उन्होंने आरोपी को दो बार फोन किया और उसका नंबर देखकर अपनी बेटी के बारे में पूछा. इस पर साहिल ने कहा कि उनकी बेटी ट्रिप पर गई है और उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता.
आपको बता दें कि पुलिस ने मोबाइल का डाटा रिकवर करने के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि यह घटना हत्या के चार दिन बाद 14 फरवरी को तब प्रकाश में आई, जब गहलोत के निर्देश पर पुलिस ने मृतक का शव रेफ्रिजरेटर से बरामद किया.
ये भी पढ़ें:- निक्की यादव मामले में चौंकाने वाला खुलासा, साहिल ने ये बहाना बनाकर मिलने के लिए बुलाया था